भारत में अगले 12 महीनों में आने वाली 8 Sub-4-Metre SUVs

2020 Mahindra thar

यहां, हम आपको उन सभी सब-4-मीटर एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें भारत में अगले एक वर्ष के भीतर लॉन्च किया जा सकता है

भारत में सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी का मांग बढ़ती ही जा रही है और इनकी कीमतें लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में मदद करती हैं। यही वजह है कि इस सेगमेंट में कई निर्माता पहले ही आ चुके हैं, जबकि कई निर्माताओं ने अपनी योजना का खुलासा कर दिया है।

अगले 12 महीनों के भीतर भारत में आठ सब-4-मीटर एसयूवी लॉन्च होने की उम्मीद है! इनमें से कुछ का आधिकारिक तौर पर अनावरण और लॉन्चिंग की प्रतीक्षा की जा रही है। यहाँ, हम उन सभी के बारे में संक्षेप में चर्चा करेंगे:

1. किआ सोनेट (Kia Sonet)

किआ सोनेट का भारत में अधिकारिक अनावरण हो चुका है और इसे लॉन्च से पहले ही भारतीय खरीददारों से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है। इस सब-4-मीटर एसयूवी को सितम्बर महीने में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यह एसयूवी न केवल कई इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी, बल्कि इसे कई प्रीमियम फीचर्स की मेजबानी भी मिलती है।

जो कि इस सेगमेंट में पहली बार है। किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू को एक ही प्लेटफार्म पर विकसित किया गया है। हालांकि यह अपने कुछ कॉम्पिटेटर की तरह चौड़ी या लम्बी नहीं है, लेकिन इसकी बेहद शॉर्प और स्पोर्टिंग स्टाइल इसे शानदार एसयूवी बनाती है।

2. निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite)

निसान और रेनो काफी समय से एक सब-4-मीटर एसयूवी पर काम कर रहे हैं, और हाल ही में निसान मैग्नाइट से पर्दा हटा है। इस निसान क्रॉसओवर को CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा जो कि Renault के CMF आर्किटेक्चर की व्युत्पत्ति है। डिजाइन में मैग्नाइट बेहद स्पोर्टी दिखती है और एक्टेरियर व इंटीरियर दोनों शानदार हैं। अगले साल लॉन्च होने जा रही यह एसयूवी अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती कार होगी।

3. रेनो काइगर (Renault Kiger)

निसान मैग्नाइट की तरह रेनो भी इसी प्लेटफार्म पर खुद की सब-कम्पैक्ट एसयूवी को विकसित करेगी। नई रेनो काइगर अपने इंजन और ट्रांसमिशन मैग्नाइट से साझा करेगी। हालाँकि रेनो काइगर की डिज़ाइन भाषा अलग होगी, और संभवतः इसे निसान की तुलना में ज्यादा प्रीमियम एसयूवी के रूप में पेश किया जाएगा।

4. टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser)

टोयोटा भारत में अपनी यह सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और यह मूलरूप से मारूति विटारा ब्रेजा का रिबैज वर्जन है। टोयोटा इस कार को अर्बन क्रूजर के रूप में बेचेगी, जिसके लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है। इस कार का फ्रंट फेसिया ब्रेजा से अलग होगा और इंजन, ट्रांसमिशन और उपकरण के साथ ओवरआल स्टाइल डोनर कार कार की तरह होगी।

5. मारूति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny)

दूसरे जेनरेशन की सुजुकी जिम्नी भारत में मारुति जिप्सी के रूप में उपलब्ध थी। हालांकि अब यह एसयीव भारत में बंद हो गई है, लेकिन ग्राहकों की मांगों को पूरा करने के लिए, मारुति जल्द ही भारत में चौथी जनरेशन जिम्नी को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने कथित तौर पर CKD किट के रूप में जिम्नी के कुछ मॉडल आयात किए हैं, जिससे लॉन्च की निकटता के बारे में कई अनुमान लगाए जा सकते हैं।

6. टाटा एचबीएक्स (Tata HBX)

भारत में छोटी एसयूवी की मांग बढ़ने के साथ ही टाटा मोटर्स ने भारत में एक माइक्रो एसयूवी को लॉन्च करने की योजना बनाई है। Tata HBX एक क्रॉसओवर SUV है लेकिन इसकी डायमेंशन हैचबैक जैसी है और यह बेहद कॉम्पैक्ट होने के बाद भी शानदार स्पेस प्रदान करेगी। HBX की स्टाइलिंग काफी शॉर्प है और यह ‘इम्पैक्ट 2.0’ की डिजाइन भाषा का पालन करती है। इस कार को अल्ट्रोज हैचबैक के ALFA आर्टिटेक्चर प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा। भारत में एचबीएक्स मारुति सुजुकी इग्निस और फोर्ड फ्रीस्टाइल के मुकाबले होगी।

7. नई जेनरेशन फोर्ड इकोस्पोर्ट (Next-gen Ford Ecosport)

वर्तमान पीढ़ी के फोर्ड इकोस्पोर्ट को पहली बार 2012 में पेश किया गया था और इसे केवल एक फेसलिफ्ट मिला है। इसलिए मार्केट में बने रहने के लिए फोर्ड इस कार के नए जेनरेशन को लाने की योजना बना रही है। फोर्ड ने पुष्टि किया है कि कंपनी महिंद्रा की साझेदारी में एक नई एसयूवी को विकसित कर रही है और जल्द ही नई इकोस्पोर्ट से पर्दा हट जाएगा। नई जेनरेशन के साथ वर्तमान मॉडल की स्टाइल और ड्राइविंग डायनामिक्स जारी रखी जाएगी, लेकिन इंजन XUV300 से लिया जायेगा।

8. नई जेनरेशन महिंद्रा थार (Next-gen Mahindra Thar)

भारत में महिंद्रा थार का नया जेनरेशन सबसे प्रतीक्षित वाहनों में से एक है और अब इससे पर्दा हट गया है। भारत में इस ऑफरोडर को 2 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इस एसयूवी का ओवरआल लुक पिछले मॉडल की तरह होगा। लेकिन इसे माडर्न बनाने के लिए इसमें कई बदलाव किए गए हैं और फीचर्स का एक नया पैक मिला है। थार पहली बार पेट्रोल इंजन और एक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगी।