पहली तिमाही में इलेक्ट्रिक स्कूटरों ने किया तगड़ा प्रदर्शन – इन 5 मॉडलों को हाथो-हाथ खरीद रहे हैं लोग

ola-electric-scooter_-1.jpg

2023 की पहली तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर रहा है और भारत में पिछले तीन महीनों के दौरान लगभग 1.63 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचे गए हैं

इन दिनों देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का बोलबाला है और लोग जमकर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद रहे हैं। इसका कारण पेट्रोल की कीमतों में लगातार वृद्धि होना भी है। महीने-दर-महीने लगातार सेल के आंकड़े ऊपर जा रहे हैं। SIAM द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले तीन महीनों के दौरान लगभग 1.63 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचे गए हैं। हम अपने इस लेख में आपके लिए साल की पहली तिमाही में बिके टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की लिस्ट लेकर आए हैं। सूची में ओला एस 1प्रो से लेकर बजाज चेतक तक शामिल है, आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

1. ओला S1 प्रो

देश की सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला का ये स्कूटर साल की पहली तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर रहा है। कंपनी ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुल 57,460 यूनिट को जनवरी से मार्च माह तक बेचा है। महीने के हिसाब से आंकड़ो की बात करें तो कंपनी ने जनवरी में 18,343, फरवरी में 17,734 और मार्च में 21,383 यूनिट की बिक्री की है। आपको बता दें कि Ola S1 Pro में 4 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक और 8500 W पावर वाली मिड ड्राइव आईपीएम मोटर दी गई है।

यह मोटर 8.5 kW की पावर और 58 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करता है। आप इसकी बैटरी को होम चार्जर से 6.5 घंटे में चार्ज कर सकते हैं, वहीं हाइपरचार्ज नेटवर्क से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक 18 मिनट में 75 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। कंपनी इस पर 128 KM की रेंज का दावा करती है। आप इसे 1,29,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।

2. टीवीएस आईक्यूब

पहली तिमाही की बिक्री के मामले में टीवीएस आईक्यूब दूसरे स्थान पर रहा है। टीवीएस ने आइक्यूब की कुल 43,055 यूनिट को जनवरी से मार्च माह तक बेचा है। महीने के हिसाब से आंकड़ो की बात करें तो कंपनी ने जनवरी में 12,169, फरवरी में 15,522 और मार्च में 15,364 यूनिट की बिक्री की हैं। आपको बता दें कि इस स्कूटर के टॉप वेरिएंट में 5.1 kWh का बैटरी पैक मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर एक बार फुल चार्जिंग पर 140 किमी की रेंज दे सकता है। कंपनी इसे भारतीय बाजार में 99,130 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचती है।

Pic Source: Evaran Kalyan Singh

3. एथर 450X

कंपनी ने अपने इस स्कूटर को हाल ही मे अपडेट किया है। साल की पहली तिमाही में एथर के इस स्कूटर की कुल 39,503 यूनिट बिकी हैं। महीने के हिसाब से आंकड़ो की बात करें तो कंपनी ने जनवरी में 14,802, फरवरी में 12,147 और मार्च में 12,554 यूनिट की बिक्री की है। आपको बता दें कि ये स्कूटर 3.7 kWh बैटरी पैक के साथ आता है और इसमें 165 किमी तक की रेंज का दावा किया गया है। कंपनी इसे 98,080 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचती है।

4. ओकिनावा PraisePro

कंपनी के इस स्कूटर की पिछली तिमाही में कुल 13,689 यूनिट बेची गई हैं। महीने के हिसाब से आंकड़ो की बात करें तो कंपनी ने जनवरी में 5,513, फरवरी में 4,654 और मार्च में 3,522 यूनिट की बिक्री की है। आपको बता दें कि ओकिनावा PraisePro 2.8 kwh की बैटरी पैक के साथ आता है और इसे एक बार चार्ज करने पर 88 किमी तक चलाया जा सकता है। आप इसे 87,593 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

5. बजाज चेतक

बजाज का ये स्कूटर टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में अंतिम स्थान पर है। साल की पहली तिमाही में बजाज चेतक की कुल 9,659 यूनिट बिकी हैं। महीने के हिसाब से आंकड़ो की बात करें तो कंपनी ने जनवरी में 3,511, फरवरी में 2,634 और मार्च में 3,514 यूनिट की बिक्री की है। आपको बता दें कि कंपनी चेतक इलेक्ट्रिक को 1,21,073 रुपये की कीमत पर बेचती है। एक बार चार्ज करके आप इसे लगभग 90 किलोमीटर तक चला सकते हैं।