10 लाख रुपये के अंदर भारत की टॉप 5 BS6 कारें – Tata Nexon से Hyundai Venue तक

Hyundai Venue

भारत में बीएस6 नार्म्स लागू हुए तीन महीनें हो गए हैं और इस लेख में आपको टॉप 5 ऐसी बीएस6 कारों के बारें में बताया जा रहा है, जिनकी कीमत 10 लाख रूपए के अंदर है

अगर आप एक नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, लेकिन आपके पास ज्यादा बजट नहीं है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको कार की स्टाइल, फीचर्स या सेफ्टी फीचर्स जैसे किसी भी पहलू से समझौता करना होगा, क्योंकि कई कंपनियों ने ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए न केवल ऐसी कारों का प्रोडक्शन कर रहे हैं बल्कि ये कारें आपके बजट में भी हैं।

आज आपके लिए देश में 10 लाख रुपये के बजट में कई हैचबैक, सेडान और सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की पूरी सीरीज उपलब्ध है, लेकिन हम इस लेख में आपको ऐसी टॉप 5 बीएस6 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो न केवल फीचरफुल हैं, बल्कि इनकी कीमत 10 लाख रूपए के अंदर हैः

1. Tata Nexon (टाटा नेक्सन)

भारत में टाटा नेक्सन (Tata Nexon) देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है और यह ग्लोबल NCAP द्वारा प्रमाणित है। टाटा मोटर्स ने इस साल की शुरूआत में न केवल इस कार के फेसलिफ्ट मॉडल को पेश किया बल्कि इसमें कई नई सुविधाएं भी जोड़ी हैं। नेक्सन को पावर देने के लिए 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 120 PS की पावर और 170 Nm का टॉर्क आउटपुट देता है, जबकि दूसरा 1.5-लीटर ऑयल बर्नर 110 PS की पावर और 260 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Tata Nexon

कार की कीमत 6.95 लाख रुपए से लेकर 12.7 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक है और आप 10 लाख रुपए के अंदर XE पेट्रोल, एक्सएम पेट्रोल, एक्सएमए एएमटी पेट्रोल, एक्सई डीजल, एक्सजेड पेट्रोल, एक्सएम डीजल, एक्सजेड प्लस पेट्रोल, एक्सजेड प्लस ड्यूल टोन पेट्रोल और एक्सएमए एएमटी डीजलसहित 9 वेरिएंट में से किसी एक को चुन सकते हैं।

2. Maruti Suzuki Ciaz (मारुति सुजुकी सियाज)

मारुति सुजुकी सियाज भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ती सी-सेगमेंट सेडान में से एक है और ग्राहक 10 लाख रुपए की कीमत में सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा, डेल्टा एटी ट्रिम को चुन सकते हैं, जिसकी कीमत क्रमशः 8.38 लाख रुपए, 8.93 लाख रुपए, 9.7 लाख रुपए, 9.97 लाख रुपए और 9.97 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।

2018-maruti-ciaz-facelift-pics-4-1

सियाज का BS6 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन SHVS माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है और इंजन 105 PS की अधिकतम पावर पर 138 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक के साथ जुड़ा है।

Model Engine  Price*
Tata Nexon XE Petrol 1.2L | 120 PS | 170 Nm Rs 6.95 lakh
Tata Nexon XM Petrol 1.2L | 120 PS | 170 Nm Rs 7.7 lakh
Tata Nexon XMA AMT Petrol 1.2L | 120 PS | 170 Nm Rs 8.3 lakh
Tata Nexon XE Diesel 1.5L | 110 PS | 260 Nm Rs 8.45 lakh
Tata Nexon XZ Petrol 1.2L | 120 PS | 170 Nm Rs 8.7 lakh
Tata Nexon XM Diesel 1.5L | 110 PS | 260 Nm Rs 9.2 lakh
Tata Nexon XZ Plus Petrol 1.2L | 120 PS | 170 Nm Rs 9.5 lakh
Tata Nexon XZ Plus Dual Tone Petrol 1.2L | 120 PS | 170 Nm Rs 9.7 lakh
Tata Nexon XMA AMT Diesel 1.5L | 110 PS | 260 Nm Rs 9.8 lakh
Maruti Suzuki Ciaz Sigma 1.5L | 105 PS | 138 Nm Rs 8.31 lakh
Maruti Suzuki Ciaz Delta 1.5L | 105 PS | 138 Nm Rs 8.93 lakh
Maruti Suzuki Ciaz Zeta 1.5L | 105 PS | 138 Nm Rs 9.7 lakh
Maruti Suzuki Ciaz Delta AT 1.5L | 105 PS | 138 Nm Rs 9.97 lakh
Maruti Suzuki Ciaz Alpha 1.5L | 105 PS | 138 Nm Rs 9.97 lakh
Hyundai Venue E 1.2L | 83 PS | 114 Nm Rs 6.7 lakh
Hyundai Venue S 1.2L | 83 PS | 114 Nm Rs 7.4 lakh
Hyundai Venue E Diesel 1.5L | 100 PS | 240 Nm Rs 8.09 lakh
Hyundai Venue S Turbo 1.0L | 120 PS | 172 Nm Rs 8.46 lakh
Hyundai Venue S Diesel 1.5L | 100 PS | 240 Nm Rs 9 lakh
Hyundai Venue S Turbo DCT 1.0L | 120 PS | 172 Nm Rs 9.6 lakh
Hyundai Venue SX Turbo 1.0L | 120 PS | 172 Nm Rs 9.79 lakh
Hyundai Venue SX Turbo Dual Tone 1.0L | 120 PS | 172 Nm Rs 9.94 lakh
Hyundai Venue SX Diesel 1.5L | 100 PS | 240 Nm Rs 9.99 lakh
Skoda Rapid Rider 1.0L | 110 PS | 175 Nm Rs 7.49 lakh
Skoda Rapid Ambition 1.0L | 110 PS | 175 Nm Rs 9.99 lakh
Maruti Suzuki Vitara Brezza LXi 1.5L | 105 PS | 138 Nm Rs 7.34 lakh
Maruti Suzuki Vitara Brezza VXi 1.5L | 105 PS | 138 Nm Rs 8.35 lakh
Maruti Suzuki Vitara Brezza ZXi 1.5L | 105 PS | 138 Nm Rs 9.1 lakh
Maruti Suzuki Vitara Brezza VXi AT 1.5L | 105 PS | 138 Nm Rs 9.75 lakh
Maruti Suzuki Vitara Brezza ZXi Plus 1.5L | 105 PS | 138 Nm Rs 9.75 lakh
Maruti Suzuki Vitara Brezza ZXi Plus Dual Tone 1.5L | 105 PS | 138 Nm Rs 9.98 lakh

3. Hyundai Venue (हुंडई वेन्यू)

भारत में हुंडई वेन्यू सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4 मीटर एसयूवी में से एक है और व्यापक पावरट्रेन के साथ कई ट्रेंडी फीचर्स से लैस है। कार में पावर देने के लिए 1.2-लीटर वाले NA पेट्रोल (83 PS/ 114 NM) इंजन, 1.0-लीटर वाले टर्बो पेट्रोल (120 PS/172 NM) और 1.5-लीटर वाले डीजल (100 PS/240 NM) इंजन का इस्तेमाल किया गया है।

hyundai venue

कीमत की बात करें तो वेन्यू 6.7 लाख रुपए से लेकर 11.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है। ऐसे में अगर आप वेन्यू को 10 लाख रूपए में खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ई, एस, ई डीजल, एस टर्बो, एस डीजल, एस टर्बो डीसीटी, एसएक्स टर्बो, एसएक्स टर्बो डुअल टोन और एसएक्स डीजल ट्रिम सबसे बेहतर विकल्प है।

4. Skoda Rapid (स्कोडा रैपिड)

स्कोडा (SKODA) ने हाल ही में स्कोडा रैपिड के बीएस6 अवतार को लॉन्च किया है और कीमत में भारी वृद्धि करने की बजाय Rider नाम के नए ट्रिम की शुरूआत की है, जिसकी कीमत 7.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। राइडर वेरिएंट के अलावा एम्बिशन वेरिएंट की 9.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।

Skoda-Rapid-Monte-Carlo

रैपिड को केवल एकमात्र 1.0-लीटर वाले 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड टीएसआई पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है, जो 110 PS की मैक्सिमम पावर और 175 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। फिलहाल अभी यह कार 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है और आने वाले दिनों में ऑटोमेटिक वेरिएंट को भी लॉन्च किया जाएगा।

5. Maruti Vitara Brezza (मारुति विटारा ब्रेजा)

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) भारत की सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक है और हाल ही में कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट अवतार को पेश किया है। यह कार 1.5-लीटर वाले चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की गई है, जबकि 1.3-लीटर वाले डीडीआईएस डीजल पावरट्रेन को बंद कर दिया गया है।

Vitara Brezza Petrol

एसयूवी का बीएस6 पेट्रोल इंजन 105 PS की पावर और 138 NM का टॉर्क जेनरेट करता है और यह 5-स्पीड एमटी व 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटो गियरबॉक्स के आती है। ब्रेजा के 6 वेरिएंट हैं, जिनकी कीमत 10 लाख रुपए के अंदर है। इसमें एलएक्सआई (7.34 लाख रुपये), वीएक्सआई (8.35 लाख रुपये), जेडएक्सआई (9.1 लाख रुपये), वीएक्सआई एटी (9.50 लाख रुपये), जेडएक्सआई प्लस (9.75 लाख रुपये) और जेडएक्सआई प्लस डुअल टोन (9.98 लाख रुपये) शामिल हैं।