जुलाई 2023 की बिक्री में टॉप 10 कारें – स्विफ्ट, बलेनो, ब्रेज़ा, क्रेटा, फ्रोंक्स, नेक्सन

maruti suzuki fronx-12
Pic Source: Amol Borude

जुलाई 2023 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट 17,896 यूनिट के साथ टॉप 10 कारों की सूची में पहले स्थान पर रही है और इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 2 फीसदी की वृद्धि हुई है

जुलाई 2023 में टॉप 10 कारों की सूची में मारुति सुजुकी का दबदबा रहा है और 10 कारों में से 8 कारें मारुति सुजुकी की शामिल रही हैं। जुलाई 2023 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। पिछले महीनें इसकी कुल 17,896 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 17,539 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 2 फीसदी की वृद्धि है।

वहीं सूची में दूसरे स्थान पर 16,725 यूनिट के साथ बलेनो रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 17,960 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 7 फीसदी की गिरावट है। मारुति सुजुकी ब्रेज़ा को 16,543 यूनिट के साथ सूची में तीसरा स्थान मिला है और साथ ही पिछले महीनें भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी रही है।

वहीं पिछले महीनें मारुति सुजुकी एर्टिगा की कुल 14,352 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 9,694 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 48 फीसदी की वृद्धि है। वहीं हुंडई क्रेटा सूची में पाँचवे स्थान पर रही है। पिछले महीनें क्रेटा एसयूवी की कुल मिलाकर 14,062 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 12,625 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 12 फीसदी की वृद्धि है। कंपनी अगले साल की शुरुआत में क्रेटा फेसलिफ्ट को भी लॉन्च करेगी।

maruti brezza
Pic Source: Nipu Sangma
टॉप 10 कारें जुलाई 2023 जुलाई 2022
1. मारुति सुजुकी स्विफ्ट (2%) 17,896 17,539
2. मारुति सुजुकी बलेनो (-7%) 16,725 17,960
3. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (70%) 16,543 9,709
4. मारुति सुजुकी एर्टिगा (48%) 14,352 9,694
5. हुंडई क्रेटा (11%) 14,062 12,625
6. मारुति सुजुकी डिजायर (-3%) 13,395 13,747
7. मारुति फ्रोंक्स 13,220
8. मारुति वैगनआर (-43%) 12,970 22,588
9. टाटा नेक्सन (-13%) 12,349 14,214
10. मारुति सुजुकी ईको (-8%) 12,037 13,048

वहीं मारुति सुजुकी डिजायर 13,395 यूनिट के साथ सूची में छटवें स्थान पर रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 13,747 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 3 फीसदी की गिरावट है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट और डिजायर को भी अगले साल नया जनरेशन मिलने की उम्मीद है।

वहीं मारुति फ्रोंक्स सूची में 13,220 यूनिट के साथ सातवें स्थान पर रही है और इसे ग्राहकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। वहीं मारुति सुजुकी वैगनआर की पिछले महीनें कुल 12,970 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 22,588 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 43 फीसदी की गिरावट है।

tata nexon_-6
Pic Source: R Dhilip Kumar

वहीं सूची में टाटा नेक्सन 12,349 यूनिट के साथ नौवें स्थान पर रही है। वहीं पिछले साल यह आंकड़ा 14,214 यूनिट का था, जो सालाना आधार पर 13 फीसदी की गिरावट है। वहीं मारुति सुजुकी ईको को 12,307 यूनिट के साथ सूची में अंतिम स्थान मिला है।