मारुति सुजुकी अगले साल तक भारत में नई जेनेरशन स्विफ्ट सहित लाएगी 4 कारें

new gen swift rendering-3

मारुति सुजुकी आज भारतीय बाजार में इन्विक्टो एमपीवी को लॉन्च करेगी और इसके बाद 2024 में नई पीढ़ी की स्विफ्ट और डिजायर आएगी

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड इन्विक्टो के लॉन्च के बाद अगले वित्तीय वर्ष के अंत से पहले 4 कारों को पेश करने की योजना बना रही है। इसमें 2 एसयूवी, 1 सेडान और 1 हैचबैक शामिल है। इस लिस्ट में 7-सीटर ग्रैंड विटारा से लेकर ईवीएक्स जैसे मॉडल शामिल हैं। आइए कंपनी की इन आगामी कारों के बारे में जान लेते हैं।

1. नई जेनेरशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट

सामने आईं कुछ रिपोर्ट्स से संकेत मिलता है कि चौथी पीढ़ी की सुजुकी स्विफ्ट इस साल के अंत में अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी और इस तरह इसे अगले साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किए जाने की अधिक संभावना है। इसमें पूरी तरह से अपडेटेड एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ एडवांस फीचर्स ऑफर किए जाएंगे। इसमें नया 1.2 लीटर का स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।

next-gen-Suzuki-Swift-2

2. नई जेनेरशन मारुति सुजुकी डिजायर

अपने हैचबैक सिब्लिंग की तरह, तीसरी पीढ़ी की डिजायर भी स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से लैस होगी और दोनों मॉडल 35-40 किमी प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम होंगे। नई जेनेरशन डिजायर के 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है और यह अगले साल आने वाली नई पीढ़ी की होंडा अमेज को भी टक्कर देगी।

3. मारुति सुजुकी ईवीएक्स

maruti evx electric suv

इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित eVX कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन वर्जन का विश्व प्रीमियर 2024 के अंत में आयोजित किया जाएगा। इसे पहले ही यूरोप में परीक्षण के दौरान देखा जा चुका है और दावा किया गया है कि इसका टॉप-एंड वेरिएंट एक बार चार्ज होने पर लगभग 500 किमी तक की ड्राइव रेंज प्रदान करेगा। इसे एक समर्पित स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म द्वारा रेखांकित किया जाएगा। स्थानीय बाजार में इसका लॉन्च 2025 की शुरुआत में होगा।

4. 7-सीटर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

maruti vitara 7 seater rendering

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के 3-रो वर्जन को इस दशक के मध्य तक पेश किया जा सकता है और ये आगामी सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस 7-सीटर, एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और हुंडई अलकाज़ार को टक्कर देगी। उम्मीद है कि ये मौजूदा 1.5 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल और 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी।