जून 2024 की बिक्री में टॉप 10 एसयूवी – पंच, क्रेटा, ब्रेज़ा, स्कॉर्पियो, नेक्सन, XUV 3XO

mahindra XUV 3XO
Pic Source: Ashitap Mohanty

जून 2024 में टाटा पंच टॉप 10 एसयूवी बिक्री चार्ट में 18,238 यूनिट के साथ हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा और महिंद्रा स्कॉर्पियो से आगे रही है

जून 2024 में टाटा पंच ने सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी के रूप में अपना स्थान फिर से हासिल किया है और इसकी कुल मिलाकर 18,238 यूनिट की बिक्री हुई है। यह पिछले वर्ष के इसी महीने में बेची गई 10,990 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 66 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि दर्शाता है। हुंडई क्रेटा 16,293 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में दूसरे स्थान पर रही है।

जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान बेची गई कुल 14,447 यूनिट की तुलना में साल-दर-साल 13 प्रतिशत की वृद्धि है। ब्रेज़ा कॉम्पैक्ट एसयूवी ने 13,172 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरा स्थान हासिल किया, जो पिछले वर्ष बेची गई 10,538 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 25 प्रतिशत की वृद्धि है। महिंद्रा स्कॉर्पियो 12,307 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में चौथे स्थान पर रही है।

यह पिछले साल बेची गई 8,648 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 42 प्रतिशत की वृद्धि है। पांचवें स्थान पर टाटा नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी रही है और इसकी 12,066 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 13,827 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 13 फीसदी की गिरावट है। टाटा नेक्सन के मुख्य प्रतिद्वंद्वियों में से एक, हुंडई वेन्यू 9,890 यूनिट के साथ छठे स्थान पर रही है।

tata punch-48

टॉप 10 एसयूवी जून 2024 जून 2023
1. टाटा पंच (66%) 18,238 10,990
2. हुंडई क्रेटा (13%) 16,293 14,447
3. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (25%) 13,172 10,578
4. महिंद्रा स्कार्पियो (42%) 12,307 8,648
5. टाटा नेक्सन (-13%) 12,066 13,827
6. हुंडई वेन्यू (-15%) 9,890 11,606
7. किआ सोनेट (27%) 9,816 7,722
8. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (21%) 9,688 7,991
9. मारुति सुजुकी विटारा (-8%) 9,679 10,486
10. महिंद्रा XUV 3XO (67%) 8,500 5,094

बारह महीने पहले की इसी अवधि की तुलना में 11,606 यूनिट की बिक्री के साथ यह साल-दर-साल बिक्री में 15 प्रतिशत की गिरावट है। रिपोर्टों से पता चलता है कि बिल्कुल नए वेन्यू पर फिलहाल काम चल रहा है। किआ सोनेट जून 2023 में 7,722 यूनिट की तुलना में 9,816 यूनिट के साथ सातवें स्थान पर रही, जिसमें सालाना आधार पर 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स आठवें स्थान पर रही और इस 5-सीटर ने 21 प्रतिशत की सालाना सकारात्मक वृद्धि के साथ 7,991 यूनिट के मुकाबले 9,688 यूनिट की बिक्री दर्ज की है। वहीं मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की 8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,486 यूनिट के मुकाबले कुल 9,679 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई है।

maruti grand vitara-21
Pic Source: Abhinandan Panwar

हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा एक्सयूवी 3XO की पिछले महीने 8,500 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई है, जबकि जून 2023 में यह आंकड़ा 5,094 यूनिट का था, जिसमें साल-दर-साल 67 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।