सितंबर 2023 की बिक्री में टॉप 10 कॉम्पैक्ट एसयूवी – नेक्सन, वेन्यू, फ्रोंक्स, एक्सटर, सोनेट

tata nexon ev-7

सितंबर 2023 में टॉप 10 कॉम्पैक्ट एसयूवी की सूची में टाटा नेक्सन बिक्री के मामले में मारुति ब्रेज़ा, टाटा पंच, हुंडई वेन्यू और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स से आगे रही है

सितंबर 2023 के महीने में टाटा मोटर्स की नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी बिक्री चार्ट में शीर्ष पर रही है और यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी रही है। पिछले महीने नेक्सन एसयूवी की कुल मिलाकर 15,325 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 14,518 यूनिट का था, जिसमें सालाना आधार पर 6 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि हुई है।

कुछ हफ्ते पहले ही फेसलिफ्टेड नेक्सन और नेक्सन ईवी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था और अब इनकी डिलीवरी शुरू हो गई है। मारुति सुजुकी ब्रेज़ा पिछले महीने भारत में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी रही है, क्योंकि बारह महीने पहले इसी अवधि के दौरान 15,445 यूनिट के मुकाबले पिछले महीने 15,001 यूनिट की बिक्री हुई है, जो सालाना आधार पर 3 प्रतिशत की गिरावट है।

टाटा पंच की सितंबर 2022 में 12,251 यूनिट की तुलना में 6 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ पिछले महीनें 13,036 यूनिट की बिक्री हुई है। माइक्रो एसयूवी बाजार में अपनी शुरुआत के बाद से ब्रांड के लिए लगातार विक्रेता रही है और आने वाले महीनों में इलेक्ट्रिक संस्करण के साथ इसकी रेंज का विस्तार किया जाएगा।

maruti brezza
Pic Source: Nipu Sangma
टॉप 10 कॉम्पैक्ट एसयूवी सितंबर 2023 सितंबर 2022
1. टाटा नेक्सन (6%) 15,325 14,518
2. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (-3%) 15,001 15,445
3. टाटा पंच (6%) 13,036 12,251
4. हुंडई वेन्यू (11%) 12,204 11,033
5. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स 11,455
6. हुंडई एक्सटर 8,647
7. किआ सोनेट (-46%) 4,984 9,291
8. महिंद्रा XUV300 (-18%) 4,961 6,080
9. निसान मैग्नाइट (-20%) 2,454 3,069
10. रेनो काइगर (-61%) 980 2,535

हुंडई वेन्यू 11,033 यूनिट के मुकाबले कुल 12,204 यूनिट के साथ 11 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ चौथे स्थान पर रही। हाल ही में लॉन्च की गई मारुति सुजुकी फ्रोंक्स और हुंडई एक्सटर को उपभोक्ताओं ने खूब सराहा है और वे क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर रहे। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की कुल मिलाकर 11,455 यूनिट की बिक्री हुई है।

वहीं दूसरी ओर एक्सटर की 8,647 यूनिट की बिक्री हुई है। किआ सोनेट कुल 4,984 यूनिट के साथ सातवें स्थान पर रही है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी 9,291 यूनिट की बिक्री हुई थी, जिसमें सालाना आधार पर 46 प्रतिशत की गिरावट आई है। फेसलिफ़्टेड किआ सोनेट 2024 की शुरुआत में आएगी और इसे अंदर और बाहर कई अपडेट मिलेंगे।

mahidra XUV300 turbo-4

महिंद्रा एक्सयूवी300 को भी अगले साल की शुरुआत में नया रूप दिया जाना है और इसकी सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,080 यूनिट के मुकाबले 4,961 यूनिट की बिक्री हुई है। निसान मैग्नाइट और काइगर क्रमशः 2,454 और 980 यूनिट के साथ सूची में नौवें और दसवें स्थान पर रहे।