2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट की बिक्री घरेलू बाजार में 2024 में शुरू होगी और इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को कई अपडेट मिलने वाले हैं
अपने लॉन्च के बाद से किआ सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में विक्रेता रही है। प्रतिद्वंद्वियों को फेसलिफ्ट अपडेट और जेनरेशनल अपग्रेड मिलने के साथ किआ इंडिया सोनेट के लिए मिड-लाइफ फेसलिफ्ट तैयार कर रही है। किआ सोनेट फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इस बार मिड-स्पेक सोनेट फेसलिफ्ट ट्रिम के आंतरिक बदलावों की झलक मिली है।
नई किआ सोनेट की सामने आई तस्वीर में साइड प्रोफाइल और दरवाजे एक जैसे दिखते हैं, जबकि अलॉय व्हील में नया डिजाइन है जो अच्छा दिखता है। ऐसा लग रहा है कि फ्रंट हेडलाइट्स में ऊपरी और बाहरी किनारों पर डीआरएल के साथ एक नया डिजाइन दिया गया है। नीचे का एयर डैम बड़ा लगता है, जबकि सामने का बाकी हिस्सा किआ की सिग्नेचर टाइगर-नोज ग्रिल से ढका हुआ है।
रियर डिजाइन हाल ही में अपडेट की गई किआ सेल्टोस से प्रेरित लगता है और इसमें एल-आकार की एलईडी टेललाइट्स हैं, जो संभवतः एक एलईडी बार से जुड़ी हुई हैं और स्पॉइलर के नीचे एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप भी है। सोनेट फेसलिफ्ट के इंटीरियर में प्राथमिक बदलाव नई ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट है। वर्तमान सोनेट का ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल पैनल एक छोटे डिस्प्ले के साथ आता है। फेसलिफ्ट के साथ किआ ने इस अव्यवस्था को साफ कर दिया है और शीर्ष पर बटनों की एक पंक्ति और नीचे टॉगल की एक पंक्ति पेश की है जो बहुत साफ दिखती है।
इसके अलावा हुंडई वेन्यू के साथ साझा किया गया एक नया पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी प्रतीत होता है। पीछे की खिड़कियों में अब बिल्ट-इन स्लाइडिंग सन शेड मिलता है जो सेगमेंट की पहली सुविधा है। रियर 3-पॉइंट सीटबेल्ट, टैन कलर अपहोल्स्ट्री, रियर आर्मरेस्ट, रियर एसी वेंट उल्लेखनीय तत्व हैं। केवल टॉप-स्पेक ट्रिम्स में ADAS तकनीक (वेन्यू के साथ साझा) और 360-डिग्री कैमरा उल्लेखनीय है।
नई किआ सोनेट फीचर से भरपूर एसयूवी होगी, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले जैसी स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, क्रूज़ कंट्रोल, सनरूफ, वायरलेस चार्जर, पैडल शिफ्टर्स के साथ आएगी।
किआ ने इसे सभी वेरिएंट में एबीएस और ईबीडी के साथ मानक के रूप में 4 एयरबैग से सुसज्जित किया है। सोनेट के टॉप वेरिएंट पर आपको टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, ईएसपी, हिल होल्ड और ट्रैक्शन कंट्रोल मिलेगा। भारतीय बाजार में ये हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर को टक्कर देगी।
इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प मौजूदा मॉडल से लिए जाएंगे, जिसका मतलब है कि इसमें 1.2-लीटर NA पेट्रोल मिलेगा जो केवल 5-स्पीड मैनुअल के साथ आता है। वहीं 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड डीसीटी के साथ आता है। अंत में 1.5-लीटर टर्बो डीजल जो 6-स्पीड आईएमटी या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर से जुड़ा है।