जनवरी 2023 की बिक्री में टॉप 10 कॉम्पैक्ट एसयूवी – नेक्सन, ब्रेज़ा, वेन्यू, पंच, सोनेट

2022-maruti-brezza-3

टाटा नेक्सन की जनवरी 2023 में 15,567 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 13,816 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की वृद्धि है

जनवरी 2023 में टाटा मोटर्स की नेक्सन देश में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी रही है और इसने कॉम्पैक्ट एसयूवी बिक्री तालिका में भी शीर्ष स्थान हासिल किया है। जनवरी 2020 में अपडेटेड नेक्सॉन के लॉन्च के बाद से इस सब-फोर-मीटर एसयूवी की बिक्री बढ़ रही है और पिछले दो वर्षों में इसने निश्चित रूप से अपने प्रतिद्वंद्वियों के साथ-साथ मध्यम आकार की एसयूवी को भी प्रभावित किया है।

2023 के पहले महीने में नेक्सन ने पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 13,816 यूनिट की तुलना में 13 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कुल 15,567 यूनिट की बिक्री की है। वहीं मारुति सुजुकी ब्रेज़ा दूसरे स्थान पर रही और नई पीढ़ी के आने के बाद इसकी बिक्री में वृद्धि हुई है।

ब्रेज़ा की जनवरी 2023 में 14,359 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि 2022 में इसी अवधि के दौरान इसकी 9,576 यूनिट की बिक्री हुई थी। जो सालाना आधार पर 50 प्रतिशत की वृद्धि है। ब्रेजा ने सेगमेंट में साल-दर-साल सबसे ज्यादा वॉल्यूम ग्रोथ हासिल की है। वहीं टाटा पंच ने 2021 के अंत में अपनी स्थानीय शुरुआत की थी और यह घरेलू ब्रांड के लिए एक शानदार सफलता रही है।

टॉप 10 कॉम्पैक्ट एसयूवी जनवरी 2023 जनवरी 2022
1. टाटा नेक्सन (13%) 15,567 13,816
2. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (50%) 14,359 9,576
3. टाटा पंच (20%) 12,006 10,027
4. हुंडई वेन्यू (-6%) 10,738 11,377
5. किआ सोनेट (30%) 9,261 6,904
6. महिंद्रा XUV300 (18%) 5,390 4,550
7. निसान Magnite (-27%) 2,803 3,827
8. रेनो काईगर (-62%) 1,153 3,053
9. होंडा WR-V (-63%) 183 494
10. टोयोटा अर्बन क्रूजर (41%) 0 2,590

इस माइक्रो एसयूवी का भारत में कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है। पिछले महीने कंपनी ने इसकी 12,006 यूनिट की बिक्री की है, जो जनवरी 2022 में बेचीं गई 10,027 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि है। वहीं हुंडई  वेन्यू जनवरी 2022 में 11,377 यूनिट की तुलना में 6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,738 यूनिट की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही है।  

किआ सोनेट जनवरी 2023 में देश में पांचवीं सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी रही है, क्योंकि इसकी 30 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,904 यूनिट के मुकाबले 9,261 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं महिंद्रा XUV300 की पिछले महीनें 18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कुल 5,390 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 4,550 यूनिट का था।

वहीं निसान मैग्नाइट 2,803 यूनिट की बिक्री के साथ सातवें स्थान पर रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 3,827 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 27 फीसदी की गिरावट है। वहीं रेनो काईगर और होंडा डब्ल्यूआर-वी क्रमशः आठवें और नौवें स्थान पर रही।