अक्टूबर 2022 की बिक्री में टॉप 10 7-सीटर कारें – स्कार्पियो, एर्टिगा, कैरेंस, इनोवा

mahindra scorpio N-3

Pic Source: Jainesh Patel

महिंद्रा स्कॉर्पियो सितंबर 2022 के महीने में 9,536 यूनिट की बिक्री के साथ एर्टिगा को मात देने में कामयाब रही है, क्योंकि एर्टिगा की 9,299 यूनिट की बिक्री हुई है

भारत में तीन पंक्ति वाली कारों की लोकप्रियता में लगातार इजाफा हो रहा है और इनकी मांग बढ़ी है। इसके साथ ही इस सेगमेंट में टॉप 10 की सूची में भी भारी उलटफेर देखने को मिला है। दरअसल सितंबर 2022 के महीने में महिंद्रा स्कॉर्पियो अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है और इसने सेगमेंट की लीडर मारूति सुजुकी एर्टिगा को पीछे कर दिया है।

महिंद्रा ने सिंतबर 2022 में स्कॉर्पियो की कुल मिलाकर 9,536 यूनिट की बिक्री की है, जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान बेची गई 2,588 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 268 प्रतिशत की वृद्धि है। स्कॉर्पियो एन एक नई लैडर फ्रेम चेसिस पर आधारित है और स्कॉर्पियो क्लासिक (अपडेट की गई पुरानी स्कॉर्पियो) से बड़ी है। स्कॉर्पियो एन की डिलीवरी भी हाल ही में शुरू हुई हैं।

इसे पावर देने के लिए 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिला है और महिंद्रा स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की लोकप्रियता निकट भविष्य में अपरिवर्तित रहने की उम्मीद है। वहीं मारुति सुजुकी एर्टिगा पिछले महीने कुल 9,299 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही है, जो सिंतबर 2021 में बेची गई 11,308 यूनिट की तुलना में 18 प्रतिशत की गिरावट है।

Pic Source: Aniket Khot
टॉप 7-सीटर कारें सितंबर 2022 सितंबर 2021
1. महिंद्रा स्कार्पियो (268%) 9,536 2,588
2. मारुति सुजुकी एर्टिगा (-18%) 9,299 11,308
3. महिंद्रा बोलेरो (362%) 8,108 1,755
4. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (54%) 7,282 4,724
5. महिंद्रा XUV700 (343%) 6,063 1,370
6. किआ कैरेंस 5,233  –
7. रेनो ट्राइबर (52%) 3,087 2,029
8. मारुति सुजुकी XL6 (-18%) 3,061 3,748
9. टोयोटा फॉर्च्यूनर (57%) 2,935 1,869
10. हुंडई अलकाज़ार (37%) 2,643 1,929

बता दें कि हाल ही में एर्टिगा और इसकी सिबलिंग XL6 को अपडेट मिला है और यह कई नए फीचर्स के साथ-साथ एक नए 1.5-लीटर K15C फोर-सिलेंडर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से लैस की गई है, जो 103 पीएस की पावर और 136.8 यूनिट मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इस पावरट्रेन को पांच-स्पीड मैनुअल और छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है।

वहीं महिंद्रा बोलेरो की बिक्री सितंबर 2021 में बेची गई 1,755 यूनिट के मुकाबले 362 प्रतिशत बढ़कर 8,108 यूनिट हो गई है, जबकि टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पिछले महीने देश में चौथी सबसे अधिक बिकने वाली सात-सीटर थी, क्योंकि एमपीवी ने 7,282 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो कि सिंबतर 2021 में बेची गई 4,724 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 54 प्रतिशत की वृद्धि है।

सिंतबर 2022 में महिंद्रा XUV700 ने एक बार फिर से अपना दबदबा जारी रखा और इसकी 6,063 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि सिंतबर 2021 में यह आंकड़ा 1,370 यूनिट का था, जो कि सालाना आधार पर 343 फीसदी की वृद्धि है। वहीं किआ इंडिया ने पिछले महीने कैरेंस की कुल मिलाकर 5,233 यूनिट की बिक्री की है।

रेनो ट्राइबर की सिंतबर 2022 में 52 फीसदी की वृद्धि के साथ 3,087 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि सितंबर में यह आंकड़ा केवल 2,029 यूनिट का था। वहीं मारुति सुजुकी XL6 की 18 फीसदी की गिरावट के साथ 3,061 यूनिट बेची गई है, जबकि सिंतबर 2021 में इसकी 3,748 यूनिट की बिक्री हुई थी। इसी तरह टोयोटा फॉर्च्यूनर की पिछले महीनें 57 फीसदी की वृद्धि के साथ 2,935 यूनिट बिकी थी, जबकि हुंडई ने अलजाकार की 37 फीसदी की वृद्धि के साथ 2,643 यूनिट की बिक्री की है।