हीरो वीडा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च – विस्तार से जानें खासियत

hero vida electric sccoter-3

हीरो वीडा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को V1 प्लस और V1 प्रो के साथ दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें एक बार चार्ज होने पर क्रमशः 143 किमी और 165 किमी की रेंज मिलती है

भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भी अब आधिकारिक तौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में प्रवेश कर गई है। कंपनी ने आखिरकार कई टीज़र को जारी करने के बाद अपने ई-मोबिलिटी ब्रांड Vida के तहत आखिरकार भारत में Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरूआती कीमत 1,45,000 रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

हीरो मोटोकॉर्प के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग 10 अक्तूबर 2022 से केवल 2,499 रुपये की टोकन राशि पर शुरू की जाएगी, जबकि इसकी डिलीवरी दिसंबर के दूसरे हफ्ते से शुरू हो जाएगी। V1 की डिलीवरी सबसे पहले बेंगलुरु, जयपुर और नई दिल्ली जैसे शहरों में की जाएंगी।

डिजाइन

इलेक्ट्रिक स्कूटर में शार्प डिजाइन लैंग्वेज है, जिसमें शॉर्ट ब्लैक फ्लाईस्क्रीन के किनारों से शार्प एलईडी टर्न इंडिकेटर्स निकलते हैं। फ्रंट एंड में एक स्पोर्टी स्टांस देने वाली एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ एक स्लीक एलईडी हेडलैंप शामिल है, जबकि स्प्लिट सीट ब्लैक सीट सेटअप के साथ फ्रंट और रियर में डुअल-टोन अलॉय व्हील हैं।

फीचर्स

हीरो वीडा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर सुविधाओं से भरी हुई है और इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन टीएफटी कंसोल, टू-वे थ्रॉटल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, क्रूज़ कंट्रोल, कीलेस इग्निशन, पार्किंग असिस्ट, इमरजेंसी अलर्ट और बहुत कुछ मिलता है। इस स्कूटर को चार राइडिंग मोड मिलते हैं, जिसमें इको, राइड, स्पोर्ट और कस्टम शामिल है। स्कूटर के अंडरसीट एरिया में स्वैपेबल बैटरी है, जिसके पीछे स्टोरेज कंपार्टमेंट भी है।

यह एक रिमूवेबल पिलियन सीट और एक बड़े 26-लीटर के अंडरसीट स्टोरेज के साथ आता है। इस स्कूटर को ओटीए अपडेट भी हासिल हुआ है और रिवर्स असिस्ट, टू-वे थ्रॉटल और क्विक ओवरटेक के लिए बूस्ट मोड से भी लैस किया है। इस स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि इसमें एक लिम्प होम सेफ्टी फीचर भी दिया गया है, जो इसकी टॉप स्पीड को 10 किमी प्रति घंटे तक सीमित कर देता है और लगभग खत्म बैटरी पर भी 8 किमी तक की दूरी तय कर सकता है।

रेंज

हीरो वीडा इलेक्ट्रिक स्कूटर को V1 Pro और V1 Plus के साथ दो वेरिएंट में पेश किया गया है और इसे IP68 रेटेड मोटर मिलती है, जो इसे 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक ले जाती है। V1 प्लस वेरिएंट 3.4 सेकेंड और V1 प्रो 3.2 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। हीरो वीडा V1 Pro में 3.94kWh का बैटरी पैक मिलता है जबकि V1 Plus में 3.44kWh की छोटी यूनिट मिलती है।

इस तरह दोनों वेरिएंट को एक बार चार्ज होने पर क्रमशः 143 किमी और 165 किमी की रेंज मिलती है। फास्ट चार्जिंग के साथ वीडा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लगभग 65 मिनट में 0% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। वही घर में इसे 0% से 80% तक चार्ज करने का समय V1 Plus के लिए 5 घंटा 15 मिनट और V1 Pro के लिए 5 घंटा और 55 मिनट है।

सायकल पार्ट

हीरो वीडा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को अंडरबोन फ्रेम पर विकसित किया गया है और फ्रंट में इसे टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक एब्जॉर्बर मिलता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंट्रोल करने के लिए फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों सिरों पर 12-इंच के अलॉय व्हील हैं, जिसमें 90-सेक्शन का फ्रंट और 100-सेक्शन का रियर टायर है।

कीमत और प्रतिद्वंदी

हीरो वीडा V1 प्लस की कीमत 1,45,000 रुपये रखी गई है, जबकि V1 प्रो की कीमत 1,59,000 रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस स्कूटर को इसके प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले ज्यादा बेहतर तरीके से पैक किया गया है। भारत में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक, एथर 450X, ओला S1 Pro और बजाज चेतक इलेक्ट्रिक आदि से है।