टाटा ने सितंबर 2022 में नेक्सन और पंच की बेचीं 26,000 से अधिक यूनिट

tata nexon-15

Pics Source: Shrihari Wayal

टाटा मोटर्स ने सितंबर 2022 के महीने में 25,729 यूनिट के मुकाबले 47,655 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 85.2 फीसदी की सकारात्मक वृद्धि है

टाटा मोटर्स सितंबर 2022 के महीने में निर्माताओं की बिक्री सूची में 47,655 यूनिट की घरेलू बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही है। टाटा मोटर्स केवल 2,145 यूनिट से हुंडई से पीछे रही है। वहीं टाटा मोटर्स ने 2021 में इसी अवधि में 25,729 यूनिट की बिक्री की थी, जो सालाना आधार पर 85.2 फीसदी की सकारात्मक वृद्धि है।

वहीं टाटा मोटर्स ने अगस्त 2022 में कुल 47,170 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर 1 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 13.4 प्रतिशत रही। टाटा नेक्सन पिछले महीने देश में पांचवीं सबसे अधिक बिकने वाली यात्री कार थी, जबकि पंच आठवें स्थान पर रही है और दोनों ने कंपनी की बिक्री में 26,000 से अधिक यूनिट का योगदान दिया है।

नेक्सन विशेष रूप से पिछले महीने भारत में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी। कॉम्पैक्ट एसयूवी ने पिछले महीने 14,518 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जबकि बारह महीने पहले इसी अवधि के दौरान इसकी 9,211 यूनिट की बिक्री हुई थी, जिसमें सालाना आधार पर 58 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं पंच माइक्रो एसयूवी की 12,251 यूनिट की बिक्री हुई है। दोनों ने टाटा को भारत में अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज करने में मदद की है।

Pic Source: Mallangowda Patil Tunnur

नेक्सन की कीमत भारत में 7.59 लाख रूपए से शुरू होती है, जो टॉप मॉडल के लिए 14.08 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। नेक्सन 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 120 पीएस की अधिकतम पावर और 170 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है। वहीं 1.5-लीटर टर्बो डीजल 110 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी के साथ जुड़े हुए हैं।

टाटा पंच ब्रांड के घरेलू लाइनअप में नेक्सन के नीचे स्थित है और इसकी कीमत एंट्री-लेवल वेरिएंट के लिए 5.93 लाख रूपए है और यह टॉप-स्पेक ट्रिम के लिए 9.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) जाती है। यह 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है और इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है।

यह माइक्रो एसयूवी ALFA प्लेटफॉर्म पर आधारित दूसरा मॉडल है और भारत में इसे पिछले साल के अंत में लॉन्च किया गया था और यह इम्पैक्ट डिजाइन 2.0 दर्शन का अनुसरण करती है। इसे प्योर, एडवेंचर, क्रिएटिव, एक्म्प्लिश्ड, काजीरंगा और कैमो वेरिएंट में बेचा जाता है।