साल के अंत में इन सीएनजी कारों पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट – मारुति से टाटा तक

tata altroz cng-6

मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा और टोयोटा जैसे ब्रांड दिसंबर 2023 में स्टॉक खत्म करने के लिए अपनी सीएनजी कारों पर छूट की पेशकश कर रहे हैं

कैलेंडर वर्ष के अंतिम महीने में अक्सर कार निर्माता देश भर में स्टॉक खत्म करने के लिए आकर्षक छूट के साथ अपनी कारों की बिक्री करते हैं। इसके अलावा, खरीदार बेहतर रिसेल वैल्यू को ध्यान में रखते हुए नई कार को अगले साल खरीदने का प्लान करते हैं। यहाँ दिसंबर माह में देश की लोकप्रिय कंपनियों द्वारा अपनी सीएनजी कारों पर दिए जाने वाले डिस्काउंट के बारे में जानकारी दी जा रही है।

1. मारुति सुजुकी सीएनजी कारें

मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी को 25,000 रुपये की नकद छूट के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं, इस पर कोई एक्सचेंज बोनस ऑफर नहीं किया गया है। अगर आप 2024 में आने वाली नई पीढ़ी की स्विफ्ट का इंतजार नहीं कर सकते हैं, तो अभी इस कार को खरीदने का जबरदस्त मौका है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी के पास भारत में सबसे व्यापक सीएनजी पोर्टफोलियो है।

maruti celerio

मारुति की ओर से सेलेरियो और एस-प्रेसो के सीएनजी वेरिएंट पर 30,000 रुपये की नकद छूट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। वहीं वैगन आर सीएनजी को 25,000 रुपये की नकद छूट और 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ खरीदा जा सकता है। लोकप्रिय बलेनो सीएनजी पर भी 25,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 15,000 रुपये का स्क्रैपेज लाभ और 2,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है।

2. टाटा सीएनजी कारें

टाटा मोटर्स ने इस कैलेंडर वर्ष में ट्विन सिलेंडर तकनीक के साथ नए मॉडलों की एक सीरीज पेश की है। इसमें अल्ट्रोज़ सीएनजी से लेकर पंच सीएनजी तक शामिल हैं। उपलब्ध डिस्काउंट की बात करें तो अल्ट्रोज सीएनजी ट्विन को कुल मिलाकर 25,000 रुपये तक के लाभ के साथ खरीदा जा सकता है।

tata-altroz_-3.jpg

ब्रांड अपनी इस हैचबैक पर 10,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रहा है। वहीं टाटा टियागो और टिगोर सीएनजी ट्विन पर 30,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है। इन पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट भी दे रही है।

3. हुंडई सीएनजी कारें

hyundai aura-6

सीएनजी-स्पेक हुंडई औरा को इस महीने 20,000 रुपये की नकद छूट के साथ खरीदा जा सकता है। साथ ही इस पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है। कंपनी द्वारा ग्रैंड i10 निओस सीएनजी की खरीद पर 35,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

4. टोयोटा सीएनजी कारें

2022 Toyota Glanza

टोयोटा ग्लैंज़ा प्रीमियम हैचबैक इस महीने 20,000 रुपये की नकद छूट और 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ उपलब्ध है। साथ ही इसके साथ चौथे और पांचवे साल के लिए एक्सटेंडेड वारंटी भी ऑफर की जा रही है, जिसकी कीमत 11,000 रुपये है।