2024 में इन 3 लोकप्रिय हुंडई कारों को मिलेगा बड़ा अपडेट, जानें डिटेल्स

2024 hyundai tucson-2

हुंडई भारत में साल 2024 में अपनी तीन लोकप्रिय कारों को बड़ा अपग्रेड देने जा रही है, जिनमें क्रेटा, अल्काज़ार और टक्सन का अपग्रेड वर्जन शामिल होगा

हुंडई मोटर इंडिया 2024 में अपनी तीन लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा, अल्काजार और टक्सन के अपग्रेड वर्जन की शुरुआत के साथ एक महत्वपूर्ण प्रभाव डालने की योजना बना रही है। कंपनी 16 जनवरी को अनावरण के लिए निर्धारित उत्सुकता से प्रतीक्षित हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के साथ इसकी शुरूआत करेगी। इसमें एडवांस डिज़ाइन और सुविधाओं से भरपूर इंटीरियर होगा, जिसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) तकनीक भी शामिल है।

क्रेटा फेसलिफ्ट का ड्राइविंग एक्सपीरिएंस पहले से और भी बेहतर होगा। एसयूवी में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा, जो ड्राइवरों को आधुनिक और अनुकूलन योग्य डिस्प्ले प्रदान करेगा। 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम बरकरार रहने की संभावना है। सीट अपहोल्स्ट्री को संभवतः अपडेट किया जाएगा, जिसमें एक नई रंग योजना होगी, जो इंटीरियर के सौंदर्यशास्त्र को बढ़ाएगी और इसे एक ताज़ा एहसास देगी।

भारत-स्पेक क्रेटा फेसलिफ्ट में एक बड़ी रेक्टेंगुलर ग्रिल मिलेगी, साथ ही लंबे डीआरएल के साथ विशिष्ट स्प्लिट हेडलैंप भी होंगे। टेललाइट्स में पूरी तरह से नया डिज़ाइन होने की उम्मीद है, जिसमें टेलगेट पर सिंगल-पीस एलईडी डिज़ाइन होगा। उत्पन करने वाला 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जबकि 1.5 लीटर NA पेट्रोल और डीजल इंजन को जारी रखा जाएगा। ट्रांसमिशन को भी प्री-फेसलिफ्ट संस्करण से आगे बढ़ाया जाएगा। प्रमुख अपग्रेड के साथ नई हुंडई क्रेटा की कीमत में निश्चित रूप से बढ़ोतरी होगी।

2024-hyundai-creta-facelift-11.jpg

इसके बाद हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट है, जिसमें फीचर अपग्रेड के साथ डिज़ाइन परिवर्तन होंगे। टेस्टिंग के दौरान देखे गए तस्वीरें एक नए डिज़ाइन वाला फ्रंट ग्रिल, इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) के साथ अपडेटेड हेडलैंप, अपग्रेड फ्रंट बम्पर, नए अलॉय व्हील डिज़ाइन और नए एलईडी टेललाइट्स का संकेत देती हैं।

इंटीरियर में अपग्रेड सीट अपहोल्स्ट्री, नया स्टीयरिंग व्हील और बेहतर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हो सकते हैं। हुड के तहत अल्काजार अपने विश्वसनीय 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन को बरकरार रखेगा, जो क्रमशः 160 बीएचपी और 115 बीएचपी की पावर प्रदान करते हैं।

2024-Hyundai-Alcazar-Facelift-2.jpeg

2024 हुंडई टक्सन फेसलिफ्ट की वैश्विक शुरुआत ने अगले साल इसके बाजार में लॉन्च के लिए प्लेटफार्म तैयार कर दिया है। हुंडई की इनोवेटिव पैरामीट्रिक डायनेमिक्स डिजाइन भाषा को स्पोर्ट करते हुए टक्सन फेसलिफ्ट में नया ग्रिल सेक्शन, अपग्रेड हेडलैंप, फ्रंट व रियर में स्किड प्लेट्स शामिल होंगे। वहीं इंटीरियर में एक संशोधित डैशबोर्ड है, जो 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3-इंच ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल वाले नए पैनोरैमिक कर्व्ड डिस्प्ले को अपनाने में मदद करता है।