भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होंगी ये 3 नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, जानें डिटेल्स

2024-Mahindra-XUV300-Facelift.jpeg

यहाँ 3 नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें 2024 में भारतीय बाजार के अंदर लॉन्च किया जाएगा

कॉम्पैक्ट एसयूवी बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले सेगमेंट में से एक है और यही कारण है कि देश के सभी ऑटोमेकर के पास ऐसे कई उत्पाद उपलब्ध हैं। निकट भविष्य में कार निर्माताओं की ओर से 3 नए उत्पाद पेश किए जाने हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

1. किआ सोनेट फेसलिफ्ट

किआ सोनेट को लॉन्च के बाद से पहला आधिकारिक फेसलिफ्ट मिल रहा है और इससे बिक्री को एक बूस्ट मिलने वाला है। आगे की तरफ, इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल, अधिक मस्कुलर बोनट और ब्लैक क्रोम इन्सर्ट के साथ नए थ्री-टियर एलईडी हेडलैंप मिलेंगे। नए डिजाइन किए गए अलॉय व्हील्स को छोड़कर साइड प्रोफाइल समान है और पीछे की तरफ आपको लाइट बार से जुड़े एलईडी टेललाइट्स और थोड़े नए डिजाइन वाले बंपर मिलेंगे।

2024 kia sonet-2

फीचर लिस्ट के पहले की तुलना में लंबी होने की उम्मीद है और सुरक्षा के संबंध में इसमें एबीएस और ईबीडी के साथ मानक के रूप में 6 एयरबैग मिलेंगे। इसका टॉप वेरिएंट ADAS के साथ आ सकता है। इसके समान पावरट्रेन के साथ जारी रहने की उम्मीद है, जो 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2-लीटर एनए पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन हैं। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी अधिक होने की उम्मीद है, जो अभी बेस मॉडल के लिए 7.79 लाख रुपये है।

2. महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट

दूसरी पीढ़ी की महिंद्रा XUV300 अगले साल लॉन्च की जाएगी और इस बार एक्सटीरियर, इंटीरियर और फीचर्स के मामले में बड़े बदलाव की उम्मीद है। आगे की तरफ, हेडलैंप और डीआरएल डिजाइन इसके बड़े भाई, XUV700 से प्रेरित है और पीछे की तरफ इसमें नए डिजाइन किए गए एलईडी टेललाइट्स हैं, जो कनेक्टेड एलईडी ट्रीटमेंट प्राप्त करते हैं।

mahindra-XUV300-facelift-2.jpg

वायरलेस चार्जिंग, पैनोरैमिक सनरूफ और ADAS सुरक्षा तकनीक को शामिल करके फीचर सूची को भी अपडेट किया जाएगा। यांत्रिक रूप से इसका अधिकांश भाग वही रहेगा और इसे 3 इंजन विकल्प मिलेंगे। इसमें एक 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल, एक 1.2-लीटर TGDi टर्बो पेट्रोल और एक 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन शामिल होगा।

3. टोयोटा टैसर

टोयोटा टैसर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का रीबैज वर्जन है और पिछले मॉडलों की तरह इसे भी साझेदारी की मदद से लॉन्च किया जाएगा। फ्रंट में कुछ मामूली बदलावों के साथ समग्र डिजाइन ज्यादातर समान रहेगा। ये एसयूवी स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 6 एयरबैग के साथ कई सेफ्टी पीचर्स से लैस होने वाली है।

toyota-taisor-rendering

यह कॉम्पैक्ट एसयूवी समान पावरट्रेन को बरकरार रखेगी, इसमें एक 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन है, जो 90 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क पैदा करता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन 100 बीएचपी की पावर और 147 एनएम का टॉर्क पैदा करता है और ये 5-स्पीड मैनुअल और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर से जुड़ा है।