टाटा भारत में लॉन्च करेगी 3 किफायती इलेक्ट्रिक कारें – पंच ईवी, अल्ट्रोज़ ईवी, टियागो ईवी

tata punch electric rendering

टाटा मोटर्स 10 लाख रुपये की कीमत में तीन किफायती इलेक्ट्रिक कारें विकसित कर रहा है, जिन्हें भारत में अगले बारह से अठारह महीनों के भीतर लॉन्च किया जाएगा

वर्तमान में टाटा मोटर्स के पास भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन बेचने का रिकार्ड है। हालाँकि अभी देश में ईवी सेगमेंट अपने प्रारंभिक अवस्था में है, लेकिन फिलहाल टाटा मोटर्स अपनी नेक्सन ईवी, टिगोर ईवी और फ्लीट ऑपरेटर के लिए पेश की गई एक्सप्रेस-टी के साथ इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अपना दबदबा बनाए हुए है। कंपनी के पास इलेक्ट्रिक सेगमेंट को लेकर भविष्य में भी कई योजनाएं हैं, जिसके तहत देश में कई नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च किया जाएगा।

हाल ही में सामने आई एक खबर की मानें तो टाटा मोटर्स ने अगले वित्त वर्ष यानी अप्रैल 2022 से लेकर मार्च 2023 की अवधि में 50,000 शून्य-उत्सर्जन वाहनों के निर्माण की योजना बनाई है। टाटा मोटर्स इसके साथ ही अगले दो सालों में इसे 50,000 से बढ़ाकर 1,25,000-1,50,000 यूनिट प्रति वर्ष तक बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। ऐसे में अगर कंपनी यह लक्ष्य प्राप्त कर लेती है तो टाटा का ईवी व्यवसाय FY2023 तक 5,000 करोड़ की राजस्व की क्षमता वाला हो जाएगा, जो एक बड़ी उपलब्ध होगी।

प्रतीत होता है कि टाटा मोटर्स अपने लक्ष्य को लेकर काफी गंभीर भी है और कुछ महीने पहले ही टाटा ने 15,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ टीपीईएमएल नाम के साथ एक नए स्टैंडअलोन ईवी ब्रांड स्थापित करने की घोषणा की है। इस नए वर्टिकल के तहत टाटा अगले 5 सालों में 10 नई ईवी लॉन्च करेगी।कंपनी की योजना में नेक्सन पर आधारित एक मिड-साइज ईवी कूप और इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में सिएरा नेमप्लेट की वापसी भी शामिल है। इसके अलावा अगले 1.5 सालों में टाटा 10 लाख रुपये से कम कीमत में नई टियागो ईवी, पंच ईवी और अल्ट्रोज ईवी के साथ 3 नए किफायती इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की योजना भी है।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स यूनिट और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (टीपीईएमएल) के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने पुष्टि की है कि ब्रांड हर साल एक या दो उत्पादों को अलग-अलग मूल्य ब्रैकेट में लॉन्च करेगा ताकि बढ़ी हुई सामर्थ्य के लिए नेक्सन के नीचे और ऊपर बहुत सारी कार्रवाई हो। लंबी अवधि में कंपनी अपनी कुल बिक्री का 20 प्रतिशत पर्यावरण के अनुकूल वाहनों से हासिल करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

कंपनी देश में अपनी नेक्सन ईवी को भी बड़े बैटरी पैर व रेंज के साथ अपडेट करेगी। नई नेक्सन ईवी में संभवतः 400 किमी से ज्यादा की ड्राइव रेंज होगी। यह ध्यान देने योग्य है कि टाटा की ईवी बाजार हिस्सेदारी वित्त वर्ष-19 में 18 प्रतिशत से बढ़कर 2021 में 82 प्रतिशत हो गई है। अगर कंपनी वित्त वर्ष 2023 तक 50,000 यूनिट के लक्ष्य को हासिल कर लेती है, तो ईवीएस की कुल मात्रा में 12 प्रतिशत का योगदान होगा।