टाटा पंच ने अगस्त 2023 में पिछले साल के मुकाबले 21 प्रतिशत की बढ़त हासिल करते हुए 14,523 यूनिट का आंकड़ा छुआ है
लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की पंच माइक्रो एसयूवी ने पिछले महीने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टाटा पंच की अगस्त 2023 में 14,523 यूनिट की बिक्री की गई है और पिछले महीने यह टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। आपको बता दें कि पिछले साल की इसी अवधि के दौरान इसकी 12,006 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह टाटा पंच की बिक्री में सालाना आधार पर 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
टाटा पंच एक माइक्रो एसयूवी है और वर्तमान में टाटा के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक है। हाल ही में टाटा पंच ने 2 लाख से अधिक बिक्री का आंकड़ा हासिल किया है। आपको बता दें कि टाटा पंच को भारतीय बाजार में अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था और लॉन्च के बाद से ही यह कंपनी के लिए विक्रेता बनी हुई है।
हाल ही में कंपनी ने इसके सीएनजी वर्जन को भी लॉन्च किया है, जिसकी वजह से पंच की बिक्री को एकदम से बूस्ट मिला है। टाटा पंच सीएनजी सनरूफ के साथ ट्विन सिलेंडर तकनीक से लैस है, जिसकी वजह से लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। टाटा पंच को पावर देने के लिए 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 87.8 पीएस की पावर और 115 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। वहीं सीएनजी वर्जन में यह इंजन 73.5 पीएस की पावर और 103 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।
सेफ्टी के मामले में पंच को ग्लोबल NCAP में 5-स्टार रेटिंग मिली है। टाटा पंच को वॉयस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट सीट आर्मरेस्ट, यूएसबी टाइप सी चार्जर, शार्क फिन एंटीना, ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ सात-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऊंचाई-समायोज्य ड्राइवर सीट आदि मिलता है।
कंपनी भारत में 14 सितंबर को नेक्सन ईवी और नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी और इसके बाद कंपनी पंच ईवी को पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के लाइनअप में इसे नेक्सन ईवी से नीचे और टिगोर व टियागो ईवी से ऊपर रखा जाएगा। हालांकि टाटा ने इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं साझा की है। टाटा पंच की शुरुआती कीमत 6 लाख रूपए से शुरू होती है, जो 9.78 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
पंच ईवी को भारत में अक्टूबर 2023 में पेश किया जाएगा और ये दूसरी पीढ़ी के ईवी आर्किटेक्चर के साथ अल्फा (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड) प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। उम्मीद है कि इसे 350 किमी के आसपास की ड्राइविंग रेंज के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी इसे भारतीय सड़कों पर टेस्ट कर रही है और सामने आई इसकी कुछ तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक, फ्रंट बंपर पर चार्जिंग सॉकेट और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं।