Tata Nano में मारी Honda City ने टक्कर, Nano को खरोंच भी नहीं आई – वीडियो

Tata Nano and honda city accident

यह सीसीटीवी फुटेज केरल से वायरल हुई है, जिसमें एक टाटा नैनो (Tata Nano) की भिड़त दो होंडा सिटी (Honda City) कारों से हो जाती है

हमारे देश में असावधानी पूर्वक ड्राइविंग करना और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना कोई नई बात नहीं है और यह कभी-कभी जानलेवा भी साबित होता है। कभी-कभी लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने में अपनी शान समझतै हैं। हालांकि हम जिस घटना के बारे में बता रहे हैं उसमें कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन वीडियो बहुत हैरान करने वाला है।

मामला केरल का बताया जा रहा है और जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि तीन कारों की आपस में भिड़ंत हुई है। दरअसल यह भिड़ंत 2 होंडा सिटी (Honda City) कारों और एक टाटा नैनो (Tata Nano) के बीच हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर एक सफेद कलर की होंडा सिटी आगे की ओर चल रही है, जबकि बीच में टाटा नैनो है। तभी पीछे से आकर एक अन्य सफेद कलर की होंडा सिटी टाटा नैनो को टक्कर मार देती है।

इस टक्कर के कारण टाटा नैनो भी आगे जा रही होंडा सिटी को टक्कर मार देती है, जिसमें आगे और पीछे चल रही दोनों होंडा सिटी को नुकसान पहुंचता है, लेकिन नैनो ऐसी लग रही है। जैसे उसकी कोई टक्कर ही न हुई हो। दरअसल यह हादसा उस वक्त हुआ जब स्पीडब्रेकर पर कारें धीरें हो रही थीं, तभी नैनो को सिटी ने पीछे से आकर टक्कर मार दी।

इस वीडियो का सबसे हैरान करने वाला पक्ष यह है कि दोनों कोरिआई कारों में से एक को रियर और दूसरे के फ्रंट को नुकसान पहुंचा है, लेकिन नम्बर प्लेट के पिचकने के अलावा टाटा नैनो बिल्कुल सेफ रहती है, जबकि व्य़हारिक पक्ष देखें तो आगे और पीछे दोनों ओर से टक्कर होने के कारण सबसे ज्यादा नुकासन टाटा नैनो को ही होना चाहिए था।

दरअसल अगर टाटा की कार सेफ है तो उसका श्रेय टाटा कारों की बनावट व उनकी मजबूती को माना जा सकता है। हालांकि अब टाटा नैनो प्रोडक्शन में नहीं है और कंपनी ने इसकी बिक्री भी बंद कर दी है, लेकिन एक समय भारत की सबसे सस्ती कारों में शुमार टाटा नैनो लखटकिया के नाम से मशहूर हुई थी।

टाटा नैनो, टाटा मोटर्स (Tata Motors) की ड्रीम कार थी और कंपनी को इससे बहुत उम्मीदें थी, लेकिन यह कार बाजार में उम्मीदों के अनुरूप परफार्मेंस नहीं कर पाई। कंपनी नैनो का प्रोडक्शन साणंद प्लांट में करती थी, जबकि होंडा सिटी की नई जेनरेशन भारत में 15 जुलाई को लॉन्च होने जा रही है। नई जेनरेशन मौजूदा मॉडल को रिप्लेस नहीं करेगी, बल्कि दोनों मॉडल को साथ में बेचा जाएगा। प्रीमियम सेडान होंडा सिटी भारत में सबसे पॉप्यूलर कारों में से भी एक है