टाटा अल्ट्रोज़ डार्क एडिशन डीलरशिप पर पहुँचना हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च

Tata-Altroz-Dark-Edition.jpg

भारत में टाटा अल्ट्रोज डॉर्क एडिशन को 7 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत नियमित वेरिएंट की तुलना में थोड़ी ज्यादा होगी

टाटा मोटर्स भारत में टाटा नेक्सन और अल्ट्रोज के डॉर्क एडिशन को 7 जुलाई को लॉन्च करेगी, वही डीलर्स ने इसके लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। इसके पहले कंपनी ने सितम्बर 2020 में अपनी प्रमुख कारें अल्ट्रोज़, सफारी, टियागो और टिगोर के कैमो और डार्क वेरिएंट के लिए ट्रेडमार्क दायर किया गया था, जिसमें टाटा नेक्सन और अल्ट्रोज के नए डार्क एडिशन अब कंपनी के शोरूम पर पहुंचने लगे हैं।

टाटा अल्ट्रोज़ डार्क एडिशन अपने ब्लैक एक्सटीरियर कलर स्कीम के साथ अपने रेग्यूलर मॉडल के मुकाबले काफी अलग प्रतीत होता है। इसके फ्रंट फेंडर पर डार्क लोगो और ब्लैक कलर के अलॉय व्हील्स हैं। एक्सटीरियर में इसे ग्रे इंसर्ट के साथ हेडलैंप, ब्लैक रूफ, मिरर और ब्लैक फिनिश्ड फॉक्स स्किड प्लेट्स भी मिलेंगे।

केबिन में इसे इंफोटेनमेंट सुविधाओं के साथ पियानो ब्लैक ट्रिम्स के साथ पूरी तरह से ब्लैक इंटीरियर मिलेगा। टाटा अल्ट्रोज ​​​​में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, रेन सेंसिंग वाइपर, वियरेबल की, क्लाइमेट कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग, रियर एसी वेंट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और ऑटो हेडलैंप मिलते हैं।

अल्ट्रोज और नेक्सन कंपनी के नए डिजाइन दर्शन पर आधारित हैं इस तरह ब्लैक कलर स्कीम इसकी स्टाइलिश अपील को बढ़ाएगी। हालांकि कार के मैकेनिकल विभाग में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और यह 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ जारी रहेगी। यह इंजन 86 पीएस की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।

अल्ट्रोज को 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल यूनिट के साथ भी पेश किया जाता है। यह इंजन 90 पीएस की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इसके अलावा टाटा अल्ट्रोज़ 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध हैं यह इंजन 110 पीएस की पावर और 140 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। टाटा अल्ट्रोज़ को केवल 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन में पेश किया जाता है।

नेक्सन और अल्ट्रोज के डॉर्क एडिशन की कीमत की बात करें तो यह अपने रेग्यूलर मॉडल के मुकाबले 20,000 रुपए महंगे हो सकते हैं। इसके अलावा टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक के डार्क एडिशन को भी डीलरशिप पर देखा गया है जिसे भी जल्द लॉन्च किया जाएगा। टाटा मोटर्स कुछ समय बाद टिगोर और टियागो के डार्क एडिशन को भी पेश कर सकती है, जबकि फेस्टिव सीजन में टाटा एचबीएक्स कॉन्सेप्ट पर आधारित माइक्रो एसयूवी की भी पेशकश की जा सकती है।