भारत में केटीएम मोटरसाइकिल की कीमतों में हुई 11,423 रूपए तक की वृद्धि

ktm RC 125

केटीएम ने भारत में अपने पोर्टफोलियो में मौजूद मोटरसाइकिलों की कीमतों में 256 रूपए से लेकर 11,423 रूपए तक की वृद्धि की है

आस्टियाई मोटरसाइकिल निर्माता केटीएम ने भारत में अपनी मोटरसाइकिलों की कीमतें को बढ़ा दिया है। इस तरह केटीएम ड्यूक, आरसी और एडवेंचर रेंज की मोटरसाइकिलें पहले के मुकाबले काफी महंगी हो गई हैं। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि केटीएम ने इस साल तीसरी बार अपनी मोटरसाइकिलो की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि यह अपडेट कीमतें 1 जुलाई 2021 से लागू हो गई हैं।

केटीएम ने अपनी कीमतों में वृद्धि का हवाला कच्चे माल की बढ़ी हुई लागत को बताया है। इसके पहले इस साल भारत में केटीएम ड्यूक, आरसी और एडवेंचर मॉडल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी और इसके बाद अप्रैल में दूसरी बार बढ़ोतरी की गई थी, जबकि कंपनी ने अब एक बार फिर से अपने मॉडलों की कीमतों को अपडेट किया है।

कीमतों में वृद्धि होने के बाद खरीददारों के लिए अब केटीएम 125 ड्यूक 1.70 लाख रूपए में उपलब्ध है, जो कि पहले के मुकाबले करीब 10,000 रूपए की वृद्धि है। यह केटीएम इंडिया की पूरी लाइनअप में सबसे किफायती और एंट्री लेवल का उत्पाद है और इसकी कीमत लगभग सुजुकी जिक्सर 250 के समान है। दूसरी ओर, केटीएम 390 ड्यूक की कीमत अब 2.87 लाख रुपए हो गई है, जो कि पहले के मुकाबले 11,000 रूपए ज्यादा है।

केटीम ड्यूक 200 की कीमत पहले 1,83,584 रूपए थी, जो कि अब 2,022 रूपए बढकर 1,85,606 रूपए हो गई है, वहीं केटीएम 250 ड्यूक की कीमत पहले 2,21,888 रूपए थी, जो कि बढ़कर अब 2,28,736 रूपए हो गई है, जिसमे 6,848 रूपए की वृद्धि हुई है। इसी तरह केटीएम आरसी 125 की कीमत पहले 1,70,470 रूपए थी, जो कि अब 10,068 रूपए बढ़कर 1,80,538 रूपए हो गई है।

वहीं केटीएम आरसी200 की कीमत पहले 2,06,349 रूपए थी, जो कि बढ़कर अब 2,08,602 रूपए हो गई है। इसमें 2,253 रूपए की वृद्धि हुई है। वहीं केटीएम आरसी 390 की कीमत पहले 2,66,159 रूपए थी, जो कि बढ़कर अब 2,77,517 रूपए हो गई है। इसमें 11,358 रूपए की वृद्धि हुई है। इसी तरह केटीएम 250 एडवेंचर की कीमत पहले 2,54,739 रूपए थी, जो कि अब बढ़कर 2,54,995 रूपए हो गई है। हालांकि इस बाइक में केवल 256 रूपए की वृद्धि हुई है, जबकि केटीएम 390 एडवेंचर की कीमत पहले 3,16,863 रूपए थी, जो कि बढ़कर अब 3,28,286 रूपए हो गई है। केटीएम 390 एडवेंचर की कीमत में 11,423 रूपए की वृद्धि हुई है।इस तरह बढ़ाई कीमतों में सबसे ज्यादा मूल्य वृद्धि केटीएम 390 एडवेंचर मॉडल को प्राप्त हुई है। इसी तरह आरसी 390 आरसी रेंज की कीमतें भी काफी बढ़ गई है। हालांकि KTM 250 एडवेंचर की कीमत में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं की गई है। भारत में जल्द ही नई जेनेरशन केटीएम आरसी 200 और आरसी 390 को भी लॉन्च किया जाना है।