जुलाई 2021 की बिक्री में टाटा अल्ट्रोज ने हुंडई आई20 को पछाड़ा

Tata-Altroz-Dark-Edition.jpg

जुलाई 2021 में टाटा अल्ट्रोज की बिक्री इसकी प्रमुख कॉम्पिटिटर हुंडई आई20 से 382 यूनिट ज्यादा रही, टाटा ने अल्ट्रोज की 6,900 यूनिट की बिक्री की है

भारतीय कार बाजार में प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट पिछले कुछ सालों से सबसे प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में से एक बनकर उभरा है और देश में लोगों की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने वाले वाहनों की एक लंबी सीरीज की पेशकश की जाती है। टाटा मोटर्स ने भी पिछले साल की शुरूआत में देश में अपनी प्रीमियनम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज को लॉन्च किय़ा था, जो कि अब देश में इस सेगमेंट की एक लोकप्रिय पेशकश बनकर उभरी है।

अपीन लॉन्च के बाद से ही टाटा अल्ट्रोज ने अपनी शानदार बिक्री का सिलसिला लगातार जारी रखा है और ब्रांड के लिए भी टॉप सेलिंग वाले मॉडल में से भी एक है। भारत में इस कार का मुकाबला हुंडई आई20, मारूति सुजुकी बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा जैसी कारों से है। हम जुलाई 2021 में प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो मारूति सुजुकी बलेनो ने अपना दबदबा कायम रखा है, लेकिन अलट्रोज भी आई20 को पीछे करने में कामयाब हुई है।

मारूति सुजुकी ने जुलाई 2021 में बलेनो की 14,729 यूनिट की बिक्री की है, जो कि अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाली टाटा अल्ट्रोज की जुलाई 2021 में 6,900 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि इसकी प्रमुख कॉम्पिटेटर हुंडई आई20 से आगे है। हुंडई ने जुलाई 2021 में आई20 की 6,518 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सूची में तीसरे स्थान पर है।

इस तरह अल्ट्रोज़ ने पिछले महीने आई20 को 382 यूनिट के साथ पीछे कर दिया है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि हुंडई ने पिछले साल के फेस्टिव सीजन में आई20 के तीसरे जेनरेशन को देश में लॉन्च किया है और इसे फ्रेश लुक के साथ-साथ कई नए फीचर्स भी दिए गए हैं। भारत में आई20 का नया जेनरेशन भी अपनी लॉन्च के बाद से खरीददारों के एक बड़े वर्ग को लुभाने में कामयाब हुआ है।

भारत में प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में अगला स्थान टोयोटा ग्लैंजा को मिला है, जो कि मूलरूप से बलेनो का ही रिबैज वर्जन है। टोयोटा ने जुलाई 2021 में ग्लैंजा की 2,636 यूनिट की बिक्री की है, जबकि फॉक्सवैगन पोलो जुलाई 2021 की बिक्री में 1,616 यूनिट के साथ पांचवें स्थान पर रही। इसके बाद होंडा जैज की जुलाई 2021 में केवल 586 यूनिट की बिक्री हुई है।

बता दें कि टाटा मोटर्स ने हाल ही में अल्ट्रोज़ की पेशकश को और भी शानदार बनाने के लिए डार्क एडिशन को लॉन्च किया है और भारत में इसकी सफलता का एक बड़ा कार इसका आकर्षक लुक और ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल करना है। इस हैचबैक को देश में 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है। वर्तमान में भारत में अल्ट्रोज की कीमत 5.80 लाख रुपए से लेकर 9.57 लाख (एक्स-शोरूम) तक है।