भारत में रेनो काइगर की कीमतों में हुई 13,000 रूपए तक की वृद्धि

Renault-Kiger-9.jpg

रेनो काइगर की कीमतों में 1,000 रूपए से लेकर 13,000 रूपए की वृद्धि हुई है और यह कार अब खरीददारों के लिए 5.64 लाख से लेकर 10.09 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए की कीमत में उपलब्ध है

रेनो इंडिया ने फरवरी 2021 में भारत में अपनी काइगर एसयूवी की लॉन्च के साथ देश के सबसे प्रतिस्पर्धी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश किया था। लॉन्च के वक्त कंपनी ने इसकी शुरूआती कीमत बेस वेरिएंट के लिए 5.45 लाख रूपए रखी थी, जो कि टॉप वेरिएंट में 9.55 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती थी। खरीददारों के लिए रेनो काइगर RXE, RXL, RXT और RXZ के साथ चार वेरिएंट में उपलब्ध है।

कंपनी ने काइगर की पेशकश कुल मिलाकर 6 कलर विकल्प के साथ किया है, जिसमें आइस कूल व्हाइट, प्लैनेट ग्रे, मूनलाइट ग्रे, महोगनी ब्राउन, कैस्पियन ब्लू और रेडिएंट रेड इन मिस्ट्री ब्लैक रूफ (केवल रेंज-टॉपिंग मॉडल) आदि शामिल है। कंपनी ने काइगर की लॉन्च के बाद जून 2021 में वेरिएंट के आधार पर इसकी कीमतों में करीब 33,000 रूपए तक की वृद्धि की थी।

रेनो ने भारत में इनपुट लागतों में वृद्धि का हवाला देते हुए काइगर की कीमतों को एक बार फिर से बढ़ाने का कार्य किया है। यह वृद्धि वेरिएंट के आधार पर 1,000 रूपए से लेकर 13,000 रूपए तक है। वास्तव में 1.0-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड वाले RXE वेरिएंट और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन वाले RXT CVT और RXZ CVT ट्रिम्स को छोड़कर काइगर के सभी वेरिएंट्स की कीमत 13,000 रुपए ज्यादा हो गई है।

हालांकि कंपनी ने 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन वाले RXT CVT और RXZ CVT ट्रिम्स में केवल 1,000 रूपए की वृद्धि की है, जबकि बेस RXE वेरिएंट की कीमत पहले की तरह बरकरार है।  इस तरह नई कीमतों के लागू होने के बाद खरीददारों के लिए रेनो काइगर 5.64 लाख से लेकर 10.09 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए की कीमत में उपलब्ध है। हालाँकि यहां ध्यान देने वाली बात है कि रेनो की यह सब-4-मीटर एसयूवी निसान मैग्नाइट को छोड़कर अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में अधिक किफायती बनी हुई है।

बता दें कि काइगर को रेनो ट्राइबर और निसान मैग्नाइट की तरह सीएमएफ-ए+ प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है और इसका डिजाइन काफी हद तक रेनो क्विड से प्रेरित है। फीचर्स के रूप में इस कार को ड्राइवर सीट के साथ मैनुअल हाइट-एडजस्टमेंट, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल आदि मिलते हैं।

भारत में रेनो काइगर 1.0-लीटर 3-सिलेंडर नेचुरल एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जिसमें पहला यूनिट 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड एएमटी के विकल्प के साथ आता है, जबकि दूसरा इंजन का टर्बोचार्ज्ड एडिशन 100 पीएस की पावर और 160 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी के साथ जोड़ा गया है।