सोनालिका टाइगर डीआई 26 – कीमत, फीचर्स, पावर, वेट लिफ्टिंग, माइलेज

Sonalika Tigerdi26

सोनालिका टाइगर डीआई 26 ट्रैक्टर 3-सिलेंडर डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 2700 आरपीएम पर 26 एचपी की पावर विकसित करता है

कृषि मशीनरी और ट्रैक्टरों का निर्माण कर रही भारतीय दिग्गज सोनालिका केवल देश की ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे बड़े ट्रैक्टर निर्माता कंपनियों में से एक है। यह ब्रांड अपने बजट ट्रैक्टर रेंज के साथ-साथ प्रीमियम ट्रैक्टर रेंज के साथ किसानों व व्यवसाइयों की हर जरूरतों को पूरा करने वाले ट्रैक्टरों की एक पूरी सीरीज का निर्माण करती है। इसके पोर्टफोलियो में 20 एचपी की रेंज से लेकर 120 एचपी तक की रेंज में दर्जन भर से भी ज्यादा ट्रैक्टर शामिल है।

सोनालिका के पोर्टफोलियो में सोनालिका टाइगर डीआई 26 नाम का भी एक दमदार ट्रैक्टर है, जो मूलरूप से 26 एचपी की रेंज में आने वाला एक कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर है। यह ट्रैक्टर अपने कॉम्पैक्ट डिजाइन, दमदार प्रदर्शन और किफायती नेचर के लिए काफी लोकप्रिय है और इसका इस्तेमाल कृषि, बागवानी के साथ-साथ छोटे-मोटे व्यवसायों के लिए भी किया जा सकता है।

सोनालिका टाइगर डीआई 26 का आकार और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

सोनालिका टाइगर डीआई 26 में वजन उठाने की क्षमता लगभग 750 किलो है और इसमें 29 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो कि लंबे समय तक ट्रैक्टर को बिना रूके कार्य करने की क्षमता प्रदान करता है।

सोनालिका टाइगर डीआई 26 के टायर

सोनालिका टाइगर डीआई 26 वास्तव में 4WD (व्हील ड्राइव) के साथ आने वाला ट्रैक्टर है और इसके फ्रंट टायर का साइज 6.00×12 और रियर टायर का साइज 8.3×20 है। ट्रैक्टर को कंट्रोल करने के लिए मल्टी डिस्क ब्रेक दिया गया है, जो कि प्रभावी ब्रेकिंग और कम फिसलन प्रदान करते हैं। इसके अलावा ट्रैक्टर को वैकल्पिक तौर पर आयल इम्मरसेड ब्रेक भी मिलता है। इसे हीड्रास्टाटिक स्टियरिंग दिया गया है।

सोनालिका टाइगर डीआई 26 की इंजन पावर और परफार्मेंस

सोनालिका टाइगर डीआई 26 को पावर देने के लिए 3-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 2700 आरपीएम पर 26 एचपी की पावर विकसित करता है और जिसे 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन वाटर कूल्ड तकनीक के साथ आता है, जो कि ट्रैक्टर के इंजन को लंबे समय तक कार्य करने के बाद भी ठंडा रखने में मदद करता है।

सोनालिका टाइगर डीआई 26 के फीचर्स और एक्सेसरीज

सोनालिका टाइगर डीआई 26 को फीचर्स के रूप में सुपरलक्स डीआऱएल, स्काईमार्ट लाइव ट्रैकिंग, पुश ब्रांडेंड एडजेस्टेबल सीट, मल्टीफंक्शन कंट्रोल, प्रीमियम क्रोम ट्रिम, हाई स्टान्स सीटिंग और ट्विन बैरल हेडलैंप आदि मिलते हैं। ट्रैक्टर का इस्तेमाल रोटोवेटर, बुवाई, थ्रेसिंग, छिड़काव के साथ-साथ ढुलाई कार्यों के लिए भी किया जा सकता है।

सोनालिका टाइगर डीआई 26 का माइलेज

हालांकि सोनालिका टाइगर डीआई 26 का माइलेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन कंपनी का दावा है कि यह वैल्यू फॉर मनी कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर है और इसकी मेंटनेंस लागत अन्य ट्रैक्टरों के मुकाबले भी काफी कम है।

सोनालिका टाइगर डीआई 26 की कीमत

भारत में सोनालिका टाइगर डीआई 26 की कीमत 4.75 लाख रूपए से लेकर 5.10 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक है।