सॉलिस 5015 E ट्रैक्टर – कीमत, फीचर्स, पावर, वेट लिफ्टिंग, माइलेज

sollis 1545e tractor-2

सॉलिस 5015 E ट्रैक्टर 3-सिलेंडर, एयर फिल्टर, डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो 2000 आरपीएम पर 50 एचपी की पावर और 210 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

सॉलिस ट्रैक्टर मूलरूप से सोनालिका इंटरनेशनल ट्रैक्टर लिमिटेड का एक प्रीमियम ब्रांड है, जो कि केवल भारत ही नहीं बल्कि वैश्विक लेवल पर अपने हाईटेक फीचर्स और नई टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है। वास्तव में सॉलिस अपने ट्रैक्टरों का निर्माण जापान की मशहूर कंपनी यनमार एग्रीबिजनेस के साथ मिलकर करती है और भारत में इस ब्रांड के तहत 26 एचपी से लेकर 60 एचपी तक की रेंज में दर्जनों ट्रैक्टरों की पेशकश की जाती है।

यूं तो सॉलिस के भारतीय पोर्टफोलियो में कई लोकप्रिय ट्रैक्टर है, लेकिन बात अगर सॉलिस 5015 E ट्रैक्टर को लेकर की जाए तो यह कम कीमत में ज्यादा क्षमता प्रदान करता है। सॉलिस 5015 E ट्रैक्टर मूलरूप से 50 एचपी की रेंज में आने वाला लोकप्रिय ट्रैक्टर है और यह अपने आकर्षक डिजाइन, बेहतर क्षमता और दमदार प्रदर्शन के कारण किसानों के बीच लोकप्रिय है। यह ट्रैक्टर कृषि के साथ-साथ उद्योगों के लिए भी उपयोगी है।

सॉलिस 5015 E ट्रैक्टर का आकार और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

सॉलिस 5015 E ट्रैक्टर को 2WD और 4WD के साथ पेश किया जाता है और दोनों का आकार अलग-अगल है। सॉलिस 5015 E का 4WD वेरिएंट 3,610 मिमी लंबा, 1,970 मिमी चौड़ा है और इसका व्हीलबेस 2,080 मिमी और कुल वजन 2,330 किलो है। वहीं 2WD वेरिएंट 3,600 मिमी लंबा, 1,800 से 1,830 मिमी चौड़ा और इसका व्हीलबेस 2,090 मिमी है। इस ट्रैक्टर का कुल वजन 2,060 किलो है। दोनों ही वेरिएंट 2,000 किलो का वजन उठा सकते हैं और दोनों में 55 लीटर का फ्यूल टैंक है।

सॉलिस 5015 E ट्रैक्टर के टायर

सॉलिस 5015 E ट्रैक्टर के टायर के साइज की बात करें तो इसके 4WD वेरिएंट के फ्रंट टायर का साइज 8.30 x 20 और रियर का 14.9 x 28 है, जबकि 2WD वेरिएंट के फ्रंट टायर का साइज 7.5 X 16 और रियर का साइज 16.9x 28 है। ट्रैक्टर को पावर स्टियरिंग द्वारा कंट्रोल किया जाता है और इसे मल्टी डिस्क आउटबोर्ड आयल इम्मरसेड ब्रेक दिया गया है।

सॉलिस 5015 E ट्रैक्टर का पावर और परफार्मेंस

सॉलिस 5015 E ट्रैक्टर को पावर देने के लिए 3-सिलेंडर, एयर फिल्टर, डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 2000 आरपीएम पर 50 एचपी की पावर और 210 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 15 गियरबॉक्स (10 फॉरवर्ड + 5 रिवर्स) से जुड़ा है और इसकी अधिकतम स्पीड 37 किमी प्रति घंटा है।

सॉलिस 5015 E ट्रैक्टर के फीचर्स और एक्सेसरीज

सॉलिस 5015 E एक डायनेमिक स्टाइल वाला ट्रैक्टर है और इसे आरामदायक सीट, पावर स्टियरिंग, एलईडी गाइजलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हाइएस्ट पीटीओ पावर, स्पेसियस प्लेटफार्म, ड्यूल क्लच और मल्टीडिस्क आउटबोर्ड ओआईबी आदि दिया गया है। इस ट्रैक्टर का इस्तेमाल हालेज, पोटैटो प्लांटर, जुताई, रोटोवेटर, कैल्टीवेटर और प्लग जैसे अनुप्रयोगों के लिए किया जा सकता है।

सॉलिस 5015 E ट्रैक्टर का माइलेज

हालाँकि सॉलिस 5015 E ट्रैक्टर का माइलेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन कंपनी का दावा है कि यह ट्रैक्टर हर तरह के कार्यों के दौरान बेहतर माइलेज देता है और इसकी मेंटनेंस लागत भी कम है।

सॉलिस 5015 E ट्रैक्टर की कीमत

भारत में सॉलिस 5015 E ट्रैक्टर की कीमत 7.20 लाख रूपए से लेकर 8.10 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक है।