Skoda Kushaq को भारत में 2 इंजन और 3 गियरबॉक्स विकल्प के साथ किया जाएगा पेश

2021-Skoda-Kushaq-Rendered

IndianAuto

स्कोडा कुशाक को भारत में मार्च 2021 में लॉन्च किया जाना है, जो कि स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के भारी स्थानीयकृत MQB A0 IN आर्किटेक्चर पर आधारित पहली कार होगी

स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) ने पिछले साल 2020 ऑटो एक्सपो में एक कॉम्पैक्ट एसयूवी के कॉन्सेप्ट वर्जन को पेश किया था, जिसे स्कोडा विज़न इन का नाम दिया गया था। हालाँकि इस एसयूवी के प्रोडक्शन वर्जन को इस महीने की शुरुआत में स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) का नाम दिया गया है और कंपनी मार्च 2021 में इसका ग्लोबल प्रीमियर करेगी।

बता दें कि कुशाक एसयूवी फॉक्सवैगन ग्रूप के इंडिया 2.0 प्रोजक्ट के तहच निर्मित होने वाली पहली कार बन जाएगी और यह एसयूवी जर्मन ऑटोमेकर के भारी स्थानीय MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस प्लेटफॉर्म का उपयोग आने वाली अन्य VW और स्कोडा कारों के लिए भी किया जाएगा, जिसमें फॉक्सवैगन टिगुआन भी शामिल है।

स्कोडा ने पुष्टि की है कि कंपनी कुशाक को दो अलग-अलग इंजन विकल्पों के साथ पेश करेगी, जिसमें पहला 1.0-लीटर टीएसआई टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा जो कि बेस ट्रिम्स के साथ पेश किया जाएगा, जबकि दूसरा 1.5-लीटर टीएसआई इंजन भी होगा जो कि इसके टॉप ट्रिम पर ड्यूटी करेगा।

1.0-लीटर इंजन 175 Nm के पीक टॉर्क के साथ 110 PS की अधिकतम पावर का उत्पादन करता है, जबकि 1.5-लीटर यूनिट 150 पीएस की पावर आउटपुट और 250 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करता है। इसके अलावा, खरीदारों के पास तीन अलग-अलग गियरबॉक्स विकल्प भी होंगे।

रैपिड की तरह कुशाक में भी 1.0-लीटर इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और वैकल्पिक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ पेश किया जाएगा, जबकि 1.5-लीटर TSI को 6-स्पीड MT के साथ पेश किया जाएगा, जबकि इसमें ऑप्शनल 7-स्पीड DSG ऑटो भी मिलेगा।

फ़ीचर की बात करें तो स्कोडा कुशाक को ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, कनेक्ट-कार तकनीक, 10.25 इंच का वर्चुअल कॉकपिट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। और इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, निसान किक्स, रेनो डस्टर के साथ-साथ टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर जैसी कारों से होगा।