6-सीटर MG Hector Plus की बुकिंग शुरू, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से हटा पर्दा

MG Hector Plus3

भारत में एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) को सुपर, स्मार्ट और शार्प तीन ट्रिम्स में बेचा जाएगा और यह मॉडल अपने 5-सीटर सिबलिंग मॉडल से कई फीचर्स लेगी

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) के लिए बुकिंग शुरू कर दी है और इस कार को 50,000 रूपए की राशि के साथ बुक किया जा सकता है। कंपनी आने वाले दिनों में इस 6-सीटर कार को सुपर, स्मार्ट और शार्प तीन वेरिएंट में पेश करेगी। बुकिंग शुरू होने का अर्थ यह भी है कि कंपनी जल्द ही इसे मार्केट में उतार सकती है।

हेक्टर प्लस में 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल/हाइब्रिड और 2.0-लीटर डीजल इंजन है जो इसे  5-सीटर हेक्टर से मिला है और 1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड यूनिट को 6-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है। रेग्यूलर 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर को DCT मिला है।

ये दोनों यूनिट 143 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क डेवलप करती हैं। इसके विपरीत टर्बो ऑयल-बर्नर 170 पीएस और 350 एनएम को प्रोड्यूज करता है और यह 6-स्पीड मैनुअल के साथ जुड़ा है। एमजी हेक्टर प्लस के साथ स्टेरी स्काई ब्लू, ग्लेज रेड, बर्गंडी रेड, स्टेरी ब्लैक, कैंडी व्हाइट और औरोरा सिल्वर जैसे कलर ऑप्शन शामिल होंगे।

MG Hector Plus5

हेक्टर प्लस में मौजूद सेफ्टी फीचर्स में छह एयरबैग, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, टीपीएमएस, ईपीबी, रियर डिस्क ब्रेक, ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट हैं। एमजी हेक्टर प्लस के एक्सेटेरियर को रेग्यूलर हेक्टर की तुलना में कम अपडेट मिले हैं।

कार की प्रमुख हाइलाइटिंग में एलईडी हेडलाइट्स, फ्लोटिंग लाइट टर्न इंडिकेटर्स, फ्रंट और रियर एलईडी फॉग लैंप्स, एलईडी टेल लाइट्स, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, शार्क फिन एंटिना, क्रोमेड फ्रंट ग्रिल, विंग मिरर्स पर टर्न इंडिकेटर्स और ड्यूल टोन अलॉय व्हील हैं।

MG Hector Plus4

इस थ्री-रो वाली प्रीमियम एसयूवी को एक्सक्लूसिव स्मोक्ड सेपिया ब्राउन लेदर सीट और इंटीरियर ट्रिम्स मिलने वाले हैं, जबकि अन्य फीचर्स में लेदर स्टीयरिंग व्हील, लेदर ड्राइवर आर्मरेस्ट, फ्रंट और रियर रीडिंग लाइट, नेविगेशन, कॉलिंग, म्य़ूजिक और टीपीएमएस और स्मार्ट स्वाइप टेलगेट के साथ 17.78 सेमी का कलर्ड मल्टी-इंफो डिस्प्ले शामिल हैं।

एसयूवी के इक्वीपमेंट लिस्ट में पावर एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट, हीटेड ओआरवीएम, ड्यूल पेन पैनोरमिक सनरूफ, सिक्स-वे एडजस्टेबल पावर्ड ड्राइवर सीट, ऑटो हेडलाइट्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, 26.4 सेमी का पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं, जबकि 8 स्पीकर और ट्वीटर, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, AI- बेस्ड वॉयस कमांड, क्लाउड-बेस्ड फ़ंक्शन, प्रीमियम ऐप्स आदि होंगे।