रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर कर रही है काम, सिद्धार्थ लाल ने की पूष्टि

Royal-Enfield-Electric-Motorcycle-Rendering

रॉयल एनफील्ड भारत के साथ साथ विदेशी बाजारों के लिए ICE मॉडलों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए कार्य करने की योजना बना रही है

वोल्वो आयशर वाणिज्यिक वाहन (VECV) और रॉयल एनफील्ड चालू वित्त वर्ष में लगभग 1,000 करोड़ रूपए से लेकर 1,100 करोड़ रूपए का निवेश अकेले रॉयल एनफील्ड के लिए करेगी, जबकि 550-600 करोड़ रूपए का निवेश VECV द्वारा किया जाएगा। इस निवेश के साथ यह यह चेन्नई बेस्ड निर्माता अपनी क्षमता, उत्पादों और वेरिएंट को संतुलित करने के लिए करेगी।

ब्रांड ने पिछले वित्त वर्ष में थाईलैंड और कोलंबिया में अपना सीकेडी (कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन) परिचालन शुरू किया था और इसके परिणामस्वरूप वैश्विक बाजारों में कंपनी ने सालाना आधार पर अपनी बिक्री में 108 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की है। आयशर मोटर्स के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ लाल के अनुसार यूरोप में मिडिलवेट स्पेस में ब्रांड की 7 फीसदी, अमेरिकी महाद्वीप में 5 फीसदी और एशिया प्रशांत क्षेत्र में 7 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है।

यह रेट्रो मोटरसाइकिल निर्माता विदेशी बाजारों में अपना बड़ा लक्ष्य बना रही है और वर्तमान में शून्य-उत्सर्जन वाहनों पर काम कर रही है। उन्होंने अपनी योजना को लेकर कहा है कि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए इंजीनियरिंग का काम जारी है लेकिन उत्पाद सायकल “सुपर लॉन्ग” होगा। हालाँकि रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के लॉन्च होने में अभी वक्त लगेगा और कंपनी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों के लिए कई नए ICE मॉडल्स का परीक्षण कर रही है।

पिछले साल के अंत में रॉयल एनफील्ड ने SG650 कॉन्सेप्ट और 650 ट्विन्स की 120वीं एनवर्सरी एडिशन का अनावरण किया था। वहीं कंपनी जे-सीरीज इंजन प्लेटफॉर्म पर आधारित एक स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल का भी परीक्षण कर रही है और इसे हंटर 350 नाम से जाना जाएगा। इस बाइक के इस कैलेंडर वर्ष की दूसरी छमाही में बिक्री पर जाने की उम्मीद है और इसका मुकाबला होंडा सीबी 350 RS और येज्दी स्क्रैम्बलर से होगा।

रॉयल एनफील्ड वर्तमान में 450 सीसी हिमालयन और 650 सीसी सेगमेंट में तीन नई मोटरसाइकिलों को भी विकसित कर रही है, जिसमें एक क्रूजर होगी, जिसे सुपर मीटिओर 650 कहा जा रहा है। वहीं एक क्लासिक 650 और एसजी650 कॉन्सेप्ट पर आधारित एक बॉबर मोटरसाइकिल के लिए भी कार्य कर रही है।

इस वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही में आयशर मोटर्स ने अपना उच्चतम राजस्व 3,193 करोड़ अर्जित किया है, जिसमें 610 करोड़ रूपए का लाभ कमाया है। वहीं पिछले वित्त वर्ष में आयशर मोटर्स ने अपना अब तक का उच्चतम कुल राजस्व 10,298 करोड़ रूपए अर्जित किया था। ब्रांड ने 574 करोड़ रुपये के अंतिम लाभांश की भी घोषणा की है।