मारुति, टोयोटा, होंडा और टाटा लाएंगी हुंडई क्रेटा के मुकाबले नई एसयूवी

2022-Honda-HR-V

भारत में मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए मारुति, टोयोटा, होंडा और टाटा अपनी एसयूवी को लानें की योजना बना रहे हैं

भारतीय कार बाजार में C-सेगमेंट एसयूवी सेगमेंट काफी लोकप्रिय है और इस सेगमेंट में वर्तमान में क्रेटा का काफी दबदबा है। पिछले साल इस सेगमेंट में एमजी एस्टर, फॉक्सवैगन तैगुन और स्कोडा कुशाक जैसे नए मॉडल लॉन्च हुए हैं, जबकि निकट भविष्य में मारुति सुजुकी, टोयोटा, होंडा और टाटा मोटर्स भी नई एसयूवी को पेश करने की योजना बना रहे हैं।

मारुति सुजुकी और टोयोटा भारतीय बाजार के लिए एक नई सी-सेगमेंट एसयूवी को साथ मिलकर विकसित कर रहे हैं। यह नया मॉडल दोनों ब्रांडों के तहत बिक्री पर जाएगा, लेकिन दोनों के बीच डिजाइन में काफी अंतर होगा। अटकलों की मानें तो इसे 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो दो वर्जन में होगा, जिसमें पहला माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ होगा और दूसरा स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम के साथ होगा।

स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन इस आगामी मारुति-टोयोटा एसयूवी को लॉन्च होने पर इस सेगमेंट में सबसे अधिक माइलेज देने वाली कार बनाने में मदद करेगा। फीचर्स के रूप में इसे बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, इलेक्ट्रिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटीलेटेड सीटें, कई एयरबैग जैसे कई प्रीमियम सुविधाएं मिलने की उम्मीद हैं। खबरों की मानें तो मारुति और टोयोटा दोनों इस एसयूवी को फेस्टिव सीजन के आस-पास पेश करेंगी।

वहीं होंडा भी भारतीय बाजार के लिए एक नई मिड-साइज एसयूवी पर काम कर रही है, जिसके 2021 GIIAS में प्रदर्शित किए गए ‘RS’ कॉन्सेप्ट पर आधारित होने की उम्मीद है। यह एसयूवी पांचवें जेनरेशन की होंडा सिटी के साथ अपने ऑर्टिटेक्चर को साझा कर सकती है और इसमें संभवतः समान पावरट्रेन विकल्प होगा। इसमें 1.5-लीटर, पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, डीजल इंजन और सिटी हाइब्रिड की तरह 1.5-लीटर, हाइब्रिड इंजन मिल सकता है।

इस आगामी होंडा एसयूवी का हाइब्रिड वर्जन प्रभावशाली प्रदर्शन और माइलेज प्रदान करेगा। इसमें एक बड़ी इंफोटेनमेंट सिस्टम, (सेमी) डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पैनोरैमिक सनरूफ, एडीएएस जैसी सुविधाएं होने की उम्मीद है। होंडा अपनी इस मिड-साइज एसयूवी को भारतीय बाजार में साल 2023 में लॉन्च कर सकती है।

टाटा मोटर्स भी इस सेगमेंट में प्रवेश करने की योजना बना रही है। दरअसल कंपनी ने हाल ही में कर्व कॉन्सेप्ट का अनावरण किया है, जो एक कूप-स्टाइल इलेक्ट्रिक एसयूवी है। कंपनी इसके उत्पादन वर्जन को इलेक्ट्रिक के साथ-साथ पेट्रोल-डीजल पावरट्रेन के साथ भी पेश करेगी। इसे साल 2024 तक सबसे पहले ईवी के रूप में लॉन्च किया जाएगा, जबकि बाद के चरणों में डीजल-पेट्रोल वर्जन को पेश किया जाएगा।