रॉयल एनफील्ड ने स्क्रैम के लिए कराया ट्रेडमार्क, हो सकती है स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल

modified royal enfield 650

रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में अपनी लाइनअप का विस्तार करने की योजना बना रही है और ब्रांड ने हाल ही में एक नए मोटरसाइकिल नाम के लिए ट्रेडमार्क दायर किया है

देश की प्रमुख दोपहिया निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में अपनी लाइनअप का विस्तार करने की योजना बना रही है और हाल ही में कंपनी ने भारत में ‘स्क्रैम’ नाम के लिए ट्रेडमार्क दायर किया है। अटकलों की मानें तो कंपनी की ओर से दायर किया गया यह नाम निश्चित रूप से एक नई स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल के लिए हो सकता है।

हालांकि इस आगामी मोटरसाइकिल के बारे में अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन हमारा मानना ​​है कि यह मोटरसाइकिल इंटरसेप्टर 650 पर आधारित हो सकती है। हाल के दिनों में एडवेंचर मोटरसाइकिल और स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिलें देश में लोकप्रियता हासिल कर रही हैं और हिमायलन भी कंपनी के लिए सफल प्रोडक्ट बनकर उभरी है।

माना जा रहा है कि भारत में पहले से ही उपलब्ध रेट्रो-स्टाइल रोडस्टर मोटरसाइकिल इंटरसेप्टर 650 का प्लेटफार्म एक स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल के लिए एकदम सही प्लेटफॉर्म होगा। इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल और मौजूदा मॉडल के पार्ट्स साझा करने से कंपनी को बाइक के उत्पादन लागत को कम करने में भी मदद मिल सकती है।

हालांकि अभी तक देश की सड़कों पर रॉयल एनफील्ड स्क्रैम के किसी भी टेस्टिंग मॉडल को नहीं देखा गया है। इसलिए हम इसके स्टाइल, लुक और डिजाइन को लेकर अभी कुछ नहीं कह सकते हैं, इसमें शायद इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के समान एक डिज़ाइन होगा।

हालांकि इसमें अलग फ्यूल टैंक, री-रूटेड एग्जॉस्ट, अलग सीट और अपग्रेडेड सस्पेंशन होने की संभावना है। बाइक के साथ बैश प्लेट, लम्बे हैंडलबार और ढेर सारे नए एक्सेसरीज़ भी शामिल होने की उम्मीद है, जो कि इसे एक दमदार मोटरसाइकिल बनाने में मदद करेंगे और खरीददारों को भी आकर्षित करने में मदद करेगी।

पावर देने के लिए आगामी रॉयल एनफील्ड स्क्रैम को संभवतः 648 सीसी एयर/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन मिल सकता है। यह यूनिट इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी में भी ड्यूटी करता है, जो कि 47.65 पीएस की पावर और 52 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। स्टैंडर्ड के रूप में इस यूनिट को स्लिपर क्लच मिलाता है, जबकि ट्रांसमिशन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गय़ा है।

हालांकि हम यहाँ स्पष्ट करते चलें कि यह महज केवल अटकलें हैं। इसलिए हमें अंतिम टिप्पणी करने से पहले कंपनी की ओर से आधिकारिक जानकारी मिलने तक का इंतजार करना होगा। हमें बाइक की जानकारी टेस्टिंग की तस्वीरों का भी इंतजार रहेगा। फिलहाल रॉयल एनफील्ड की आगामी लाइनअप में नई जेनरेशन क्लासिक 350, हंटर 350, नया 650cc क्रूजर और एक नया 650cc रोडस्टर भी शामिल है।