विस्तार से जानें महिंद्रा एक्सयूवी900 एसयूवी कूप की 5 प्रमुख बातें

xuv900-1-3

लॉन्च होने के बाद महिंद्रा एक्सयूवी900 ब्रांड की पहली एसयूवी कूप बन जाएगी और और भारत में अगले पाँच वर्षों में 12 नए लॉन्च की योजना बनाई गई है

महिंद्रा भारत में साल 2025 तक 12 नए मॉडलों को लॉन्च करने की योजना को साथ में लेकर चल रही है और कंपनी की अगले सबसे बड़ी लॉन्च महिंद्रा एक्सयूवी700 और नई जेनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो है। एक्सयूवी700 मूलरूप से वर्तमान में बिक्री के लिए उपलब्ध एक्सयूवी500 का ज्यादा प्रीमियम वर्जन होगा। यह घरेलू निर्माता कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 और माइक्रो एसय़ूवी केयूवी100 एनएक्सटी के इलेक्ट्रिक एडिशन को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

इसके अलावा कंपनी 10 लाख से लेकर 20 लाख रूपए की रेंज में नए मॉडलों को लॉन्च करके अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करने की कोशिश करेगा। अपनी योजनाओं के तहत महिन्द्रा साल 2024 में एक्सयूवी500 की वापसी 5-सीटर मिड साइज एसयूवी के रूप में करेगी, जबकि प्रीमियम सेगमेंट में एक एसयूवी कूप एक्सयूवी900 को पेश करने का कार्य करेगी। हम इस लेख में एक्सयूवी900 की 5 प्रमुख बातों के बारे में बताने जा रहे हैं-

1. एक्सयूवी एयरो पर आधारित

महिन्द्रा एक्सयूवी900 ब्रांड के इतिहास की पहली एसयूवी कूप होगी और इस प्रोजेक्ट को कथित तौर पर मंजूरी दे दी गई है। इस कार का कोडनेम W620 है और इसे कंपनी की लाइनअप में एक्सयूवी700 के ऊपर रखा जाएगा। उम्मीद है कि यह 2016 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित की गई एक्सयूवी एयरो (XUV Aero) कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी।

2. ऑटोनामस फीचर्स

अपडेटेड प्लेटफॉर्म, नए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और तकनीकों के अलावा महिंद्रा अपने आगामी एक्सयूवी700 में लेवल 1 ADAS आधारित सेफ्टी फीचर्स की पेशकश करेगी। इस तकनीक की एक्सयूवी900 कूप में भी उम्मीद की जा सकती है, जिसके तहत कार को अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, पार्क असिस्ट आदि सुविधाएँ मिल सकती हैं।

3. एक्सयूवी700 के साथ साझा करेगी इंजन

कंपनी एक्सयूवी900 में 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन इस्तेमाल कर सकती है। यह इंजन सबसे पहले एक्सयूवी700 के साथ डेब्यू करेंगे। यह दोनों इंजन बिल्कुल नए हैं और इन्हें या तो सिक्स-स्पीड मैनुअल या सिक्स-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। हम विकल्प के तौर पर ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम की उम्मीद भी कर सकते हैं।

4. नए सेगमेंट की शुरूआत

एसयूवी कूप में एक्सयूवी700 के साथ कई समानताएं होंगी क्योंकि दोनों एक समान प्लेटफॉर्म और कुछ बॉडी पैनल साझा कर सकते हैं। एसयूवी कूप सेगमेंट का विचार केवल लक्ज़री स्पेस में मौजूद है, लेकिन एक्सयूवी900 संभवतः एसयूवी की व्यावहारिकता और कूप के ड्राइविंग डायनामिक्स के लाभ के साथ ज्यादा सुलभ कीमत मे आने वाला पहला मॉडल बन जाएगा।

5. M.A.D.E. द्वारा डिजाइन

W620 को कंपनी के नए स्थापित महिंद्रा ऑटोमोटिव डिज़ाइन यूरोप (M.A.D.E) स्टूडियो में डिज़ाइन किए जाने की उम्मीद है, जिसकी अध्यक्षता प्रताप बोस कर रहे हैं। इसके 2024 के बाद ही डेब्यू करने की अटकलें हैं।