Renault की कारों की खरीद पर इस महीने 70,000 तक की छूट – Kwid से Duster तक

renault triber drive shots-3

जुलाई 2020 में रेनो क्विड (Renault Kwid), ट्राइबर (Triber) और डस्टर (Duster) जैसी कारों की खरीद पर 70,000 रूपए तक का लाभ मिल रहा है

रेनो इंडिया (Renault India) भारतीय बाजार में अपने लोकप्रिय कारों की खरीद पर जुलाई 2020 में विशेष छूट की पेशकश कर रही है। इन कारों में रेनो क्विड (Renault Kwid), से लेकर ट्राइबर (Triber) तक शामिल है और दोनों कारों पर ग्राहकों के लिए विशेष छूट दी जा रही है।

कंपनी अपने एन्ट्री लेवल की कार Kwid हैचबैक पर 10,000 रूपए की नकद छूट, 15,000 एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट के साथ कुल मिलाकर  29,000 की छूट दे रही है। कंपनी ट्राईबर के मैनुअल एडिशन पर किसी तरह की नकद छूट नहीं दे रही है, लेकिन इसे 20,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस और 7,000 कॉर्पोरेट छूट के साथ खरीदा जा सकता है।

कंपनी ट्राईबर के एएमटी एडिशन पर केवल 7,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट दे रही है। आपको बता दें कि ट्राइबर पिछले साल की शुरुआत से ही कंपनी की सेल्स वॉल्यूम को बढ़ाने में काफी मदद कर रही है, जबकि ग्राहक डस्टर (Duster) की खरीद पर सबसे ज्यादा छूट पा सकते हैं।

renault duster

Model Cash Discount Exchange Bonus + Corporate Discount
Renault Kwid Rs. 10,000 Rs. 15,000 + Rs. 4,000
Renault Triber MT NIL Rs. 20,000 + Rs. 7,000
Renault Triber AMT NIL Rs. 7,000 (Only Corporate Bonus)
Renault Duster Rs. 25,000 Rs. 25,000 + Rs. 20,000

इस मध्यम आकार की एसयूवी को अपने सेगमेंट को लोकप्रिय बनाने के लिए श्रेय दिया जा सकता है लेकिन हाल के वर्षों में कई नए कॉम्पिटेटर के आने के बाद इसकी बिक्री प्रभावित हुई है। इस पांच सीटर कार को 25,000 रुपये की नकद छूट, 25,000, रुपए का एक्सचेंज बोनस और 20,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट के साथ खरीदा जा सकता है।

आपको बता दें कि भारत में यह फ्रांसीसी निर्माता अगले साल एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम रेनो काइगर (Renault Kiger) है। कंपनी ने इस 5 सीटर कार को रेनो एचबीसी (Renault HBC) का कोडनाम दिया है और यह कंपनी की लाइनअप Kwid के ऊपर होगी।

Renault kwid

नई रेनो काइगर (Renault Kiger) को CMF-A + आर्किटेक्चर पर डेवलप किया जाएगा और भारी स्तर पर लोकलाइज होगी। कंपनी इस कार की बिक्री फेस्टिव सीजन में शुरू कर सकती है, जबकि इसी प्लेटफार्म पर बेस्ड नई निसान मैग्नाइट का खुलासा हुआ है। य़ह कार अगले साल की शुरूआत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

इस कार में पावर देने के लिए 1.0-लीटर वाला तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा और यह बीएस6 यूनिट 95 hp की पावर उत्पन्न करेगी। नान-टर्बो एडिशन मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध हो सकती है, जबकि टॉप वेरिएंट को CVT ऑटो मिलने की उम्मीद है।

भारत में लॉन्च होने के बाद रेनो काइगर (Renault Kiger) का मुकाबला मारूति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Ford EcoSport), महिन्द्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300) और आगामी किआ सोनेट (Kia Sonet) से होगा।