दिसंबर 2021 में प्रीमियम हैचबैक की बिक्री के आंकड़े – अल्ट्रोज, बलेनो, i20, ग्लैंजा, पोलो

tata-altroz-2.jpg

दिसंबर 2021 में मारुति सुजुकी बलेनो 14,458 यूनिट की बिक्री के साथ भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक रही है

दिसंबर 2021 में मारुति सुजुकी बलेनो 14,458 यूनिट की बिक्री के साथ भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक रही है। हालांकि दिसंबर 2020 में बलेनो की 18,030 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की गिरावट है। मारूति सुजुकी इस साल प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए बलेनो के अपडेट वर्जन को भी लाने की योजना बना रही है।

वहीं दिसंबर 2021 में टाटा अल्ट्रोज 5,009 यूनिट की बिक्री की बिक्री के साथ दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक रही है। हालाँकि दिसंबर 2020 में अल्ट्रोज की 6,600 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की गिरावट है। अल्ट्रोज की बिक्री में गिरावट का सबसे बड़ा कारण हाल ही में लॉन्च हुई टाटा पंच कॉम्पैक्ट एसयूवी को माना जा रहा है और टाटा कारों के खरीददारों ने पंच को ज्यादा प्राथमिकता दी है।

वहीं नवीनतम पीढ़ी की हुंडई आई20 ने साल 2020 में एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई अपडेट के साथ शुरुआत की थी। वहीं कंपनी ने पिछले साल नवंबर में हुंडई आई20 एन लाइन वैरिएंट को स्पोर्टियर एक्सटीरियर, स्टिफ़र सस्पेंशन, ट्यून्ड एग्जॉस्ट सिस्टम और इंटीरियर एन्हांसमेंट के साथ प्रीमियम हैचबैक की रेंज का विस्तार किया था।

प्रीमियम हैचबैक दिसंबर 2021 दिसंबर 2020
1. मारूति सुजुकी बलेनो (-20%) 14,458 18,030
2. टाटा अल्ट्रोज (-24%) 5,009 6,600
3. हुंडई आई20 (-61%) 3,150 8,004
4. टोयोटा ग्लैंजा (25%) 2,634 2,102
5. फॉक्सवैगन पोलो (-58%) 762 1,805
6. होंडा जैज (-9%) 486 602

हुंडई ने दिसंबर 2021 में भारत में आई20 की 3,150 यूनिट की बिक्री के साथ सालाना आधार पर 61 प्रतिशत की गिरावट देखी है, क्योंकि दिसंबर 2020 में यह आंकड़ा 8,004 यूनिट का था। वहीं दिसंबर 2021 में टोयोटा ग्लैंजा इकलौती ऐसी प्रीमियम हैचबैक रही जिसने अपनी बिक्री में वृद्धि देखी है।

टोयोटा ने दिसंबर 2021 में ग्लैंजा की 2,634 यूनिट की बिक्री की है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 2102 यूनिट के मुकाबले 25 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं दिसंबर 2021 में फॉक्सवैगन पोलो की 762 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि दिसंबर 2021 में इसकी 1805 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 58 प्रतिशत की गिरावट है। वहीं होंडा ने जैज की दिसंबर 2021 में 486 यूनिट की बिक्री की है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 602 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 19 प्रतिशत की गिरावट है।