मारुति सुजुकी ने 30,000 रूपए तक बढ़ाई कारों की कीमतें – ऑल्टो, स्विफ्ट, बलेनो, वैगनआर

2021 maruti celerio vs wagonr

मारूति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमतों में मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 8,000 रूपए से लेकर 30,000 रूपए तक की वृद्धि की है

जनवरी 2022 की शुरूआत के साथ ही कई कार निर्माताओं के बाद अब मारूति सुजुकी ने भी अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा की है। विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी ने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 0.1 प्रतिशत से 4.3 प्रतिशत तक की वृद्धि की है। इससे पहले मारुति ने अप्रैल में कीमतों में 1.6 फीसदी और सितंबर 2021 में 1.9 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। यह वृद्धि मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 8,000 रूपए से लेकर 30,000 रूपए तक है।

मॉडल वाइज कीमतों में वृद्धि की बात करें तो सबसे कम टूर एस की कीमत में 8,000 रूपए तक की वृद्धि की गई है तो वहीं सबसे ज्यादा वृद्धि मारूति वैगनआर की कीमतों में हुई है। कंपनी ने मारुति वैगनआर की कीमतों में 30,000 रूपए तक की वृद्धि की है। वहीं कंपनी ने ऑल्टो हैचबैक की कीमत में 12,500 रूपए तक की वृद्धि की है, जबकि एस-प्रेसो की कीमत में भी 12,500 रूपए तक की वृद्धि हुई है।

वहीं पिछले साल के फेस्टिव सीजन में लॉन्च हुई नई जेनेरशन सेलेरियो की कीमत में 16,000 रूपए तक की वृद्धि की गई है, तो वहीं मारूति इग्निस की कीमत में 15,000 रूपए तक की वृद्धि हुई है। अगली वृद्धि मारूति सुजुकी स्विफ्ट के लिए की गई है, जो कि 15,000 रूपए है, जबकि मारूति सुजुकी बलेनो की कीमत में 21,000 रूपए तक की वृद्धि की गई है।

मॉडल कीमतों में वृद्धि (जनवरी 2022)
1. मारूति सुजुकी टूर एस 8,000 रूपए तक
2. मारूति सुजुकी डिजायर 10,000 रूपए तक
3. मारूति सुजुकी सुपर कैरी 10,000 रूपए तक
4. मारूति सुजुकी आल्टो 12,500 रूपए तक
5. मारूति सुजुकी एस-प्रेसो 12,500 रूपए तक
6. मारूति सुजुकी विटारा ब्रेजा 14,500 रूपए तक
7. मारूति सुजुकी स्विफ्ट 15,000 रूपए तक
8. मारूति सुजुकी इग्निस 15,000 रूपए तक
9. मारूति सुजुकी सियाज 15,000 रूपए तक
10. मारूति सुजुकी सेलेरियो 16,000 रूपए तक
11. मारूति सुजुकी एक्सएल6 16,000 रूपए तक
12. मारूति सुजुकी बलेनो 21,000 रूपए तक
13. मारूति सुजुकी एर्टिगा 21,000 रूपए तक
14. मारूति सुजुकी एस-क्रॉस 21,000 रूपए तक
15. मारूति सुजुकी ईको 27,000 रूपए तक
16. मारूति सुजुकी वैगनआर 30,000 रूपए तक

मारूति सुजुकी डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान की कीमत में 10,000 रूपए तक की वृद्धि की गई है, जबकि मारूति सुजुकी सियाज की कीमत में 15,000 रूपए तक की वृद्धि की गई है। वहीं मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की कीमतों में 14,500 रूपए तक की वृद्धि हुई है, जबकि मारूति सुजुकी एर्टिगा एमपीवी की कीमत में 21,000 रूपए तक की वृद्धि की गई है।

इसी तरह मारूति सुजुकी एक्सएल6 की कीमत में 16,000 रूपए तक की वृद्धि की गई है, तो वहीं मारूति सुजुकी एस-क्रॉस 21,000 रूपए तक महंगी हो गई है। वहीं मारूति सुजुकी ईको की कीमत अब 27,000 रूपए तक ज्यादा हो गई है, जबकि सुपर कैरी कॉमर्शियल वाहन की कीमत में 10,000 रूपए तक की वृद्धि की गई है। कीमतों में की गई यह वृद्धि एक्स-शोरूम के हिसाब से है।बता दें कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी भारत में 2022 में कुछ नई कारों को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी भारत में बलेनो फेसलिफ्ट, नई जेनरेशन ऑल्टो, नई जेनरेशन ब्रेजा और एक नई मिड-साइज एसयूवी को 2022 में लॉन्च करेगी। मारुति कारों की कीमतों में 30000 रूपए की हुई वृद्धि