भारत में पियाजियो लॉन्च कर सकती है एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

vespa electric scooter

भारत में पियाजियो का इलेक्ट्रिक स्कूटर एक हाई-स्पीड परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, लेकिन यह साल 2023 के अंत से पहले लॉन्च नहीं होगा

पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की लोकप्रियता में वृद्धि हुई है और विशेष रूप से टू-व्हीलर सेगमेंट में कई इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग स्टार्टअप्स का आगमन हुआ है। इन नई कंपनियों को भारत मे हद तक सफलता भी मिली है और भविष्य़ में इसमें वृद्धि होने की उम्मीद है। अब पियाजियो भी भारत के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेगमेंट में प्रवेश करने की योजना बना रही है।

दरअसल हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार यह इटेलियन ऑटोमेकर भारतीय बाजार के लिए विशेष रूप से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर विकसित करने की योजना बना रही है। पियाजियो वर्तमान में देश में तिपहिया वाहनों का निर्माण करती है, लेकिन अभी केवल अपने सहायक ब्रांड वेस्पा और अप्रिलिया के माध्यम से दोपहिया व्यवसाय में शामिल है। इसलिए संभव है कि भारत के लिए बनाया गया इलेक्ट्रिक स्कूटर वेस्पा और अप्रिलिया दोनों ब्रांडों के तहत पेश किया जाएगा।

एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से पियाजियो इंडिया के प्रबंध निदेशक डिएगो ग्रैफी ने कहा कि कंपनी भारत में एक ईवी पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने की योजना बना रही है जो बिना सब्सिडी के भी कायम रहेगा। यहां ध्यान देने वाली बात है कि केंद्र सरकार के FAME II सब्सिडी और विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत 40 प्रतिशत तक कम हो जाती है।

इस तरह पियाजियो ऐसे इलेक्ट्रिक वाहनों की पेश करना चाहती है, जो सब्सिडी के लाभ से परे उपभोक्ताओं को उनके व्यावहारिक लाभों के लिए आकर्षित करते हैं। हालाँकि दोपहिया निर्माता तुरंत ईवी क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर रहा है। इसलिए भारतीय सड़कों पर पियाजियो के पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के आने में कुछ समय लगेगा।

बता दें कि पियाजियो पहले से ही यूरोप के विकसित बाजारों में इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है, जबकि इंडियन स्पेस मॉडल को बाजार में लॉन्च होने से पहले लगभग 18 से 24 महीना विकास और परीक्षण में लगने की उम्मीद है। इसलिए माना जा रहा है कि पियाजियो का आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में 2023 के अंत से पहले लॉन्च नहीं होगा।इसके अलावा पियाजियो पूरी तरह से भारतीय बाजार के लिए मोटरसाइकिल की जगह पर इलेक्ट्रिक स्कूटर विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। इसलिए संभावना है कि स्कूटर को वेस्पा ब्रांड के तहत बेचा जाएगा। यह ई-स्कूटर भारतीय बाजार में मौजूद हाई-स्पीड परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बराबर होगा और कीमत भी उसी के अनुसार होगी। इसमें कई आधुनिक कनेक्टिविटी सुविधाएं भी होंगी।

वर्तमान में भारत में दोपहिया ईवी सेगमेंट में एथर 450, ओला एस1 सीरीज, बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब आदि का दबदबा है। पिछले साल पियाजियो ने ‘वन’ नाम के अपने ब्रांड के तहत पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया था। इससे पहले वेस्पा ने ऑटो एक्सपो 2020 में भारत में Elettrica इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी प्रदर्शित किया था। हालाँकि इन दोनों में से कोई भी मॉडल भारत में लॉन्च नहीं होगा, लेकिन नया स्कूटर इससे कुछ सायकल पार्ट साझा कर सकता है।