2022 लेक्सस एनएक्स 350एच भारत में 9 मार्च 2022 को होगी लॉन्च

2022 Lexus NX 350h Hybrid

लेक्सस 350एच को पावर देने के लिए 2.5-लीटर, चार-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है, जो हाइब्रिड सिस्टम के साथ होगा

जापानी लक्ज़री ऑटोमेकर लेक्सस भारत में 9 मार्च 2022 को अपनी बिल्कुल नई एनएक्स 350h को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत में इस कार को तीन वेरिएंट्स में पेश किए जानें की उम्मीद है, जिसमें एक्सक्लूसिव, लक्ज़री और एफ-स्पोर्ट शामिल होगा। कंपनी ने इस एसयूवी की लॉन्च से पहले ही भारत में बुकिंग शुरू करने की घोषणा कर दी है।

नई जेनरेशन NX ज्यादा लंबी, ज्यादा चौड़ी, ज्यादा ऊंची और ज्यादा व्हीलबेस  वाली है। इसमें 2,690 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है और यह 4,660 मिमी लंबी, 1,865 मिमी चौड़ी और 1,660 मिमी ऊंटी है। एसयूवी में ज्यादा कोणीय और आधुनिक डिजाइन भाषा है, जिसमें लेक्सस की अन्य लक्जरी कारों की झलक देखने को मिलती है।

एसयूवी के अन्य प्रमुख डिजाइन हाइलाइट में नए एलईडी हेडलैम्प्स के साथ सिग्नेचर एल-शेप्ड डे-टाइम रनिंग लाइट्स, एल-शेप्ड रियर लाइट्स के साथ एलईडी लाइट बार और नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। लेक्सस ने पिछले साल दूसरे जेनरेशन के एनएक्स की शुरुआत की थी।

इस एसयूवी का केबिन Tazuna कॉन्सेप्ट से प्रेरित है, जिसकी प्रमुख खासियतों में नया स्टीयरिंग व्हील, फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, नए स्विच, हेड-अप डिस्प्ले और डुअल-टोन कलर थीम है। कंपनी एसयूवी के साथ अन्य सुविधाओं की पेशकश कर सकती है।

लेक्सस 350एच के 2.5-लीटर, चार-सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होने की संभावना है, जो हाइब्रिड सिस्टम के साथ होगा और eCVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह निर्माता अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में PHEV वर्जन सहित एनएक्स के कई एडिशन की पेशकश करता है।बता दें कि कंपनी भारत में लेक्सस एनएक्स को पहली बार साल 2018 में लॉन्च किया था और यह भारत में इस कंपनी का एक सफल मॉडल है, जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है। कंपनी ने 2020 में इस पोर्टफोलियो को बढ़ाया था और अब इसके साथ भारत के लक्जरी कार बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती है।