ओला S1 बनाम सिंपल एनर्जी वन बनाम एथर 450X – कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

ola vs simple vs ather 450x

भारतीय बाजार में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों में से एक एथर 450X के साथ नए सिंपल वन इलेक्ट्रिक और ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में तुलना की है

भारत में अभी भी इलेक्ट्रिक वाहन अपने प्राथमिक अवस्था में है, लेकिन देश में लगातार बढ़ रही डीजल-पेट्रोल की कीमतों ने लोगों का ध्यान वैकल्पिक उर्जा से चलने वाले वाहनों की ओर आकर्षित किया है। इसलिए कई कार और दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में प्रवेश करने की न केवल योजना बना रही है, बल्कि हाल ही में ओला और सिंपल एनर्जी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च किए हैं।

ये सभी स्कूटर देश में न केवल अच्छी रेंज के साथ लॉन्च किए गए हैं बल्कि इनका लुक भी काफी अच्छा है और इन्हें कई माडर्न फीचर्स के साथ लैस किया गया है। इसलिए हम यहाँ हाल ही में लॉन्च हुए ओला एस1 इलेक्ट्रिक, सिंपल वन इलेक्ट्रिक और इनके प्रमुख प्रतिद्वंदी एथर 450X के प्रमुख अंतर को विस्तार दे रहे हैं।

कीमत

हाल ही में लॉन्च हुए ओला इलेक्ट्रिक को एस1 और एस1 प्रो के साथ दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिनकी कीमत क्रमशः 99,999 रुपए और 1,29,999 रुपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) है, जबकि सिंपल एनर्जी वन केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 1.10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। हालांकि यह दोनों कीमतें फेम-सब्सिडी के बाद हैं, जबकि गुजरात, दिल्ली और राजस्थान जैसे राज्यों में मिल रही ईवी सब्सिडी के बाद यह कीमतें और भी कम हो जाएंगी।इसके अलावा इस सेगमेंट में एथर एनर्जी 450X भी है, जिसकी कीमत 1,44,500 रूपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम, बेंगलुरू) है। एथर का यह स्कूटर भी फेम-2 सब्सिडी को पूरा करते हैं और इनकी खरीद पर 14,500 रूपए की छूट है।

डिजाइन और स्टाइलिंग

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर दिखने में काफी खूबसूरत है। इसमें फेयरिंग के ऊपरी काउल पर एक एलईडी हेडलैम्प मिलता है। एप्रन में सुपर-स्लीक एलईडी संकेतक हैं। फ्रंट मडगार्ड भी छोटा है, और सिंगल साइडेड सस्पेंशन फ्यूचरिस्टिक दिखता है। रियर एंड में स्लिम टेललैंप यूनिट और चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है। इस स्कूटर को 10 कलर विकल्प में पेश किया जाता है। वहीं सिंपल एनर्जी वन इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्यूचरिस्टिक डिजाइन वाला स्कूटर है, जिसमें ट्रेंडी डिजाइन एलिमेंट देखने को मिलते हैं।

फ्रंट में इसे एलईडी हेडलाइट और आकर्षक इंडिकेटर मिलते हैं, जिसके ऊपर एलईडी डीआरएल हैं। इसमें सिंगल-पीस सीट, स्टेप्ड डिज़ाइन के साथ, और अंत में एक सुडौल पिलियन ग्रैबरेल है। टेललाइट्स में दोहरी एलईडी स्ट्रिप्स हैं और पिछला फेंडर छोटा और स्पोर्टी है। इसे रेड, व्हाइट, ब्लैक और ब्लू के साथ चार कलर विकल्प में पेश किया जाता है। वहीं ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में एथर 450X पतला दिखता है। एथर 450X में शार्प डिज़ाइन है और इसमें फ्रंट एप्रन पर बड़ा हेडलैंप फिक्स किया गया है। एथर ने स्कूटर को कॉन्ट्रास्ट हाइलाइट्स में चित्रित फ्रेम के कुछ उजागर बिट्स के साथ बुद्धिमानी से डिजाइन किया है। खरीदार एथर 450X को व्हाइट, स्पेस ग्रे, मिंट ग्रीन और सीरीज वन (ब्लैक विथ कॉन्ट्रास्ट रेड हाइलाइट्स) के साथ खरीद सकते हैं। में प्राप्त कर सकते हैं।

फीचर्स और इक्वीपमेंट

ओला इलेक्ट्रिक को कई स्टैंडर्ड सुविधाओं के साथ पेश किया गया है, जिसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए 7-इंच का बड़ा टचस्क्रीन है। इसके अलावा ओला एस1 प्रो में हिल होल्ड, क्रूज़ कंट्रोल और वॉयस असिस्ट जैसी अतिरिक्त सुविधाएँ भी मिलती हैं, जो एस1 को नहीं मिलती हैं। जबकि सिपंल वन में ऑल-एलईडी लाइटिंग, स्वैपेबल बैटरी, फास्ट चार्जिंग और 7-इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है और यह ओटीए अपडेट, जियोफेंसिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और वाहन ट्रैकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स के साथ आता है।सिंपल वन स्कूटर में 30 लीटर का बड़ा अंडरसीट स्टोरेज स्पेस है, जबकि जोइंट ब्रेकिंग सिस्टम भी स्टैंडर्ड के तौर पर पेश किया जाता है। इसके अलावा एथर 450X की बात करें तो इसमें 3 राइडिंग मोड्स मिलते हैं, जिसमें इको, राइड और स्पोर्ट शामिल हैं।एथर 450X के कॉकपिट में 7 इंच का टच-इनेबल्ड डिस्प्ले है। कनेक्टेड तकनीक उपयोगकर्ता को लाइव लोकेशन, राइड स्टैटिस्टिक्स, रिमोट एक्सेस और वाहन ट्रैकिंग जैसी सुविधाओं के साथ सहायता करती है। इसमें रिवर्स मोड भी आता है।450एक्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ म्यूज़िक कंट्रोल विकल्प भी मिलता है।

बैटरी पैक और प्रदर्शन

एस1 और एस1 प्रो दोनों ही इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित है, जो कि 8.5 kW की पावर और 58 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। हालांकि एस1 वेरिएंट में 2.98 kWh वाला बैटरी पैक दिया गया है और एस1 प्रो को 3.97 kWh वाला बैटरी पैक दिया गया है। एस1 एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 121 किमी की रेंज देता है, जबकि ओला एस1 प्रो एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 181 किमी की रेंज देता है।

दूसरी ओर सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी (स्वैपेबल) का इस्तेमाल किया गया है, जो कि IP67 रेटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर कार्य करता है। यह यूनिट 4.5 kW की पावर और 72 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। इको मोड में यह बैटरी पैक 236 किमी और आईडीसी मोड में 203 किमी की रेंज देने में सक्षम है।

वहीं 450X में 6 kW (8.16 PS) इलेक्ट्रिक मोटर है, जिसे 2.9 kWh बैटरी के साथ जोड़ा गया है। यह स्कूटर केवल 3.3 सेकंड में 40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकता है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटे पर आंकी गई है। स्कूटर की वास्तविक राइडिंग रेंज लगभग 85 किमी आंकी गई है, जो शहर में राइडिंग के लिए काफी अच्छा है।