ओला एस1 और एस1 प्रो का उत्पादन हुआ शुरू, 10 नवंबर से शुरू होगी टेस्ट राइड

ola-electric-scooter-1.jpg

ओला एस1 और एस1 प्रो के साथ एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 121 किमी और 186 किमी की रेंज का दावा है

ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने देश में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 और एस1 प्रो को भारत में लॉन्च किया था और इसे देश में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। हाल ही में कंपनी ने सोशल मीडिया पर घोषणा की है कि उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन शुरू हो गया है, जबकि खास बात यह भी है कि इस स्कूटर्स की टेस्ट राइड 10 नवंबर, 2021 से शुरू होगी।

इस नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें प्लांट में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को दिखाया गया है। कंपनी ने मांगों को पूरा करने के लिए उत्पादन की गति को काफी तेज कर दिया है, क्योंकि देश में इन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और बड़ी संख्या में लोगों ने इसे बुक किया है।

ओला के एस1 और एस1 प्रो मुख्य रूप से बैटरी रेंज और टॉप स्पीड के मामले में भिन्न हैं। अर्थात दोनों के रेंज अलग हैं। बेस एस1 वेरिएंट में एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 121 किमी की रेंज दावा किया गया है और इसकी अधिकतम स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है, जो कि काफी प्रभावशाली रेंज मानी जा रही है।इसी तरह एस1 प्रो वेरिएंट ज्यादा रेंज वाला मॉडल है, जो कि एक बार चार्ज होने पर 181 किमी की रेंज देता है और इसकी अधिकतम स्पीड 115 किमी प्रति घंटा तक है। इन ओला स्कूटरों को संचालित करने के लिए दो अगल बैटरी पैक दिए गए हैं। ओला एस1 स्कूटर में 2.98kWh वाला बैटरी पैक दिया गया है, जबकि एस1 प्रो में 3.97kWh वाला बड़ा बैटरी पैक है।

दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, जबकि प्रो ट्रिम में कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी दी गई हैं। इन्हें नॉर्मल और स्पोर्ट्स जैसे राइडिंग मोड मिल रहे हैं, जबकि प्रो वेरिएंट में अतिरिक्त परफॉर्मेंस के लिए तीसरा हाइपर राइडिंग मोड मिलता है। इस स्कूटर को 7 इंच का टचस्क्रीन कंसोल मिलता है, जो कि कई माइक्रोफोन से लैस है और वॉयस कमांड भी ले सकता है। इसे MoveOS पर चलने वाले कुछ सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।ओला इलेक्ट्रिक ने एस1 और एस1 प्रो को 10 कलर वेरिएंट में पेश किया है और इच्छुक खरीदार 499 रुपये का भुगतान करके स्कूटर की ऑनलाइन प्री-बुकिंग कर सकते हैं। भारत में एस1 और एस1 प्रो की कीमत क्रमशः 99,999 रुपए और 1,29,999 रुपए (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं) रखी गयी है, जो कि केन्द्र व राज्य सरकार की सब्सिडी के बाद विभिन्न राज्यों में अलग-अलग हो सकती है।