अक्टूबर 2021 में टोयोटा की बिक्री में हुई 34 फीसदी की वृद्धि – अर्बन क्रूजर, इनोवा, फॉच्यूनर

toyota fortuner 3

अक्टूबर 2021 में टोयोटा ने 12,440 यूनिट की बिक्री की है, जो कि 9,284 यूनिट के मुकाबले मासिक आधार पर 34 फीसदी की वृद्धि है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज घोषणा की है कि कंपनी ने अक्टूबर 2021 के महीने में कुल मिलाकर 12,440 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सितंबर 2021 में बेची गई 9,284 यूनिट के मुकाबले मासिक आधार पर 34 फीसदी की वृद्धि है। वहीं कंपनी ने पिछले साल कि इसी अवधि में कुल मिलाकर 12,373 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि सालाना आधार पर 1 प्रतिशत की वृद्धि है।

इसके अलावा टोयोटा ने 2021 में जनवरी से लेकर अक्टूबर तक कुल मिलाकर 1,06,993 यूनिट की थोक बिक्री की है, जो कि जनवरी 2020 से लेकर अक्टूबर 2020 में बेची गई 60,116 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 78 प्रतिशत की वृद्धि है। टोयोटा की इस बिक्री से स्पष्ट है कि सेमी कंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की कमी के बीच कंपनी ने पिछले महीने बिक्री के मामले में अच्छा प्रदर्शन किया है।

बिक्री के आंकड़ों पर बात करते हुए टोयोटा इंडिया के एसोसिएट जनरल मैनेजर (सेल्स एंड स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग) वी. विसेलिन सिगमनी ने कहा है कि पिछले कुछ महीनों में बाजार में मांग मजबूत रही है और इसके लिए विभिन्न कारकों को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। हमें खरीददारों द्वारा लगातार बुकिंग मिल रही है और हम विपरीत व्यवसायिक परिस्थितियों के बीच भी मांग के रुझान में सामान्य स्थिति बहाल कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि अक्टूबर के महीने में हम सितंबर 2021 में अपनी बिक्री की तुलना में 34 फीसदी की वृद्धि दर्ज करने में सक्षम हुए हैं। जनवरी से अक्टूबर तक हमारी संचयी थोक बिक्री में भी 78 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और हमारे प्रमुख मॉडल इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर अपने-अपने सेगमेंट में हावी हैं।

कंपनी ने यह भी कहा है कि टोयोटा वेलफायर भी ब्रांड में खरीददारों के विश्वास को दोहराते हुए असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसके अलावा टोयोटा ग्लैंजा और टोयोटा अर्बन क्रूजर को अच्छे बुकिंग ऑर्डर मिल रहे हैं और हम इन सेगमेंट में लंबित ऑर्डर को तुरंत पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं।बता दें कि टोयोटा ने हाल ही में फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन और फॉच्यूनर लिजेंडर के 4×4 वैरिएंट को लॉन्च किया है। लिजेंडर 4×4 की कीमत 42.33 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसके अलावा कंपनी 2022 में एक मिड साइज एसयूवी और यारिस सेडान की जगह पर मारुति सियाज़ के रिबैज वर्जन को लॉन्च करने की योजना बना रही है।