भारत में Okaya फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, कीमत 69,900 रूपए

Okaya Freedum electric scooter

ओकाया फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर लिथियम-आयन और लेड-एसिड बैटरी विकल्प के साथ उपलब्ध है, जिसमें एक बार चार्ज होने पर 250 किमी तक का दावा है

भारत में इन दिनों इलेक्ट्रिक दोपहिया सेगमेंट का लगातार विस्तार हो रहा है और हाल ही में कुछ नए निर्माताओं ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए हैं। अब इस सेगमेंट में एक और नया नाम जुड़ गया है। दरअसल एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशंस प्रोवाइडर ओकाया ग्रुप ने भारत में अपना नया मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्रीडम लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 69,900 रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

ओकाया फ्रीडम सीरीज स्कूटर वाइट, रेड, ब्लू, ब्लैक, ग्रीन, डीप येलो और ग्रे सहित 12 कलर विकल्प में उपलब्ध है, जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि यह 100 फीसदी मेड इन इंडिया स्कूटर है। कंपनी आने वाले समय में और ज्यादा पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च करने वाली है, जिनकी बैटरी रेंज भी काफी जबरदस्त होगी। कंपनी के एमडी अनिल गुप्ता का कहना है कि हम लोगों को हाई क्वॉलिटी और अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर देने की कोशिश कर रहे हैं।

वास्तव में खरीददारों के लिए फ्रीडम लिथियम-आयन और लेड-एसिड बैटरी विकल्पों के साथ उपलब्ध है और कंपनी अपने इस नए स्कूटर का उत्पादन हिमाचल प्रदेश में अपनी बद्दी स्थित अपने नए प्लांट में कर रही है। यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर धीमी गति वाला स्कूटर है और इसमें 25 किमी प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड है, जिसे संचालित करने के लिए 250 वाट BLDC हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है।फ्रीडम ईवी में एक हाई-स्पीड वैरिएंट भी होगा, जिसके साथ एक बार चार्ज करने पर लगभग 250 किमी तक की रेंज का दावा है। 48 वोल्ट 30 एएच लिथियम-आयन वर्जन को 4-5 घंटे के बीच पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है, जबकि वीआरएलए लीड-एसिड वर्जन को पूरी तरह से चार्ज होने में 8-10 घंटे का समय लगता है। ।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल कंसोल, डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, रिमोट लॉक/अनलॉक, व्हील लॉक, एंटी-थेफ्ट अलार्म, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, फॉरवर्ड/रिवर्स मोड आदि मिलते हैं, जबकि सस्पेंशन के लिए फ्रंट में इसे टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में सिंगल शॉक दिया गया है। ब्रेकिंग ड्यूटी को फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक से कंट्रोल किया जाता है।

इस बारे में ओकाया का कहना है कि उसका लक्ष्य चालू वित्त वर्ष में हाई-स्पीड मोटरसाइकिल और विशेष बी2बी वाहनों सहित 14 नए उत्पादों को लॉन्च करना है। कंपनी के पास वर्तमान में 120 डीलर हैं और आने वाले दिनों में 800 और जोड़ने की योजना है। ओकाया 2016-17 से ईवी बैटरी की आपूर्ति कर रही है। साथ ही ईवी चार्जर और चार्जिंग स्टेशन भी है। यह ग्रूप 35 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में सक्रिय है।