हीरो मोटोकॉर्प 20 सितंबर से करेगी अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों में वृद्धि

Hero-Xtreme-200s-7.jpg

हीरो मोटोकॉर्प 20 सितंबर 2021 से अपने मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है, जो कि मॉडल के आधार पर 3,000 रूपए तक की वृद्धि होगी

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने मोटरसाइकिल और स्कूटर रेंज की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि वह देश में 20 सितंबर से अपने मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। हीरो मोटोकॉर्प ने कीमतों में बढ़ोतरी के इस फैसले को कमोडिटी की कीमतों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

यहां ध्यान देने वाली बात है कि हीरो के पहले रॉयल एनफील्ड, बजाज और यामाहा जैसे दोपहिया वाहनों ने भी अपने वाहनों की कीमतों में वृद्धि की है। हालांकि किस बाइक या स्कूटर के लिए कितनी कीमत बढ़ी है। इसकी डिटेल अभी नहीं आई है, लेकिन यह चय़नित मॉडल के आधार पर करीब 3,000 रुपए तक होगी।

हालांकि कीमतों में बढ़ोतरी से मांग पर असर पड़ने की उम्मीद है, क्योंकि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों ने बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना शुरू कर दिया है, लेकिन हीरो मोटोकॉर्प फेस्टिव सीजन में आशावादी बनी हुई है और कहा है कि कंपनी की बिक्री में हर साल की तरह इस साल भी भारी वृद्धि होगी।

वर्तमान में हीरो मोटोकॉर्प के घरेलू मोटरसाइकिल प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में हीरो एचएफ 100, हीरो एक्सट्रीम 160R, हीरो एक्सपल्स 200, हीरो पैशन प्रो, हीरो एचएफ डीलक्स, हीरो स्पलेंडर प्लस, स्पलेंडर आईस्मार्ट, ग्लैमर और सुपर स्पलेंडर जैसी मोटरसाइकिलें शामिल हैं, जिसकी कीमत 49,400 रूपए से लेकर 1.18 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक रखी गई है।

वहीं दूसरी ओर कंपनी के स्कूटर पोर्टफोलियो में हीरो मैस्ट्रो एज 125, हीरो मैस्ट्रो एज 110, हीरो प्लेजर प्लस और हीरो डेस्टिनी 125 जैसे कई लोकप्रिय नाम शामिल हैं। कंपनी के स्कूटर सेगमेंट की वर्तमान कीमत की बात करें तो फिलहाल यह 65,750 रूपए से शुरू होती है, जो कि 74,350 रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक रखी गई है।

यहां ध्यान देने वाली बात है कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब हीरो मोटोकॉर्प ने अपने दोपहिया वाहनों की कीमतें बढ़ाई हैं। इसके पहले भी कंपनी ने साल की शुरूआत में शुरूआत में और जुलाई में अपनी कीमतें बढ़ाई थी। हीरो की अगस्त 2020 में बिक्री पिछले साल की तुलना में करीब 22 फीसदी तक कम हो गई है, लेकिन फेस्टिव सीजन में यह बढ़ने की उम्मीद है।