नई जेनरेशन Mahindra Thar और XUV500 के लॉन्च में होगी देरी

2020 Mahindra thar petrol

महिंद्रा आने वाले समय में नई जेनरेशन महिन्द्रा थार (Mahindra Thar), नई महिन्द्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Thar), महिन्द्रा एक्सयूवी 500 (MahindraXUV500) और महिन्द्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) के इलेक्ट्रिक एडिशन को लॉन्च करने की तैयारी में है

महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) भारत में नई जेनरेशन महिन्द्रा थार (Mahindra Thar), नई महिन्द्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio), महिन्द्रा एक्सयूवी 500 (MahindraXUV500) और महिन्द्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) के इलेक्ट्रिक एडिशन को लॉन्च करने जा रही है और इसके लिए तैयारी कर रही है। अब खबर है कि इन कारों की लॉन्च में देरी हो सकती है।

कंपनी की योजना में नई जेनरेशन महिन्द्रा थार को इस साल की दूसरी छमाही में बाकि मॉडलों से पहले लांच करने की थी और  इलेक्र्ट्रिक एक्सयूवी 300 को अगले साल की दूसरी छमाही में लॉन्च करने की योजना बनाई थी। नई रिपोर्ट में बताया गया है कि नई थार और XUV500 की लॉन्च में दो से तीन महीने की देरी होगी।

कंपनी ने ग्लोबल हेल्थ क्राइसिस का हवाला देते हुए कहा है कि कारों को मौजूदा वित्तीय वर्ष की तीसरी और अंतिम तिमाही में प्रोडक्शन लाइन में उतार दिया जाएगा। कंपनी ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए कहा है कि कारों के पार्ट्स के आपूर्ति की कमी के कारण कारों के आने में ज्यादा समय लग सकता है।

कंपनी ने कहा है कि हमें ग्रामीण बाजारों से कारों की मांग में वृद्धि मिल रही है, लेकिन हम आपूर्ति के कारण इसका प्रबंध करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। शोरूम में मांग बढ़ने लगी है और हमें इन चार महीनों में नियमित दिनों की तुलना में 75 प्रतिशत तक ज्यादा इन्क्वायरी मिली है। कंपनी ने कहा है कि बिक्री में ग्रामीण क्षेत्र काफी अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं।

कंपनी ने कहा है कि कारों के लिए मिलने वाली ज्यादा बुकिंग उन्हें ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हुई है और इसमें ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र शामिल हैं। आने वाले फेस्टिव सीजन में कारों की मांग में और वृद्धि होगी। कंपनी ने कहा कि उन्हें MPVs और SUVs की बुकिंग ज्यादा मिल रही है।

बताया जा रहा है कि व्यवसाय संचालन को सुचारू बनाने के लिए महिंद्रा चीन से आयातित पार्ट्स का लोकलाइजेशन करेगी और आयात पर निर्भरता को कम करने में तीन से छह महीने का समय लगेगा। इस तरह स्कॉर्पियो को अगले कैलेंडर वर्ष की दूसरी तिमाही और 2021 की शुरुआत में दूसरी पीढ़ी के XUV500 को पेश किया जाएगा।