नई टोयोटा अर्बन क्रूजर इस साल के अंत तक हो सकती है लॉन्च

toyota urban cruiser rendering

Urban Cruiser Rendering

नई टोयोटा अर्बन क्रूजर को पावर देने के लिए नई ब्रेजा की तरह 1.5-लीटर K15C माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा और यह इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरूआत में लॉन्च हो सकती है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) इस महीने भारत में अपनी नई मिड साइज एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर को पेश करने की तैयारी कर रही है। भारत में पेश होने के बाद इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, फक्सवैगन तैगुन, स्कोडा कुशाक और निसान किक्स जैसी कारों से होगा। ब्रांड के पोर्टफोलियो में यह अर्बन क्रूजर कॉम्पैक्ट एसयूवी के ऊपर होगी।

नई अर्बन क्रूजर हाइराइडर को माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन मिलेगा। उम्मीद है कि कंपनी इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरूआत में अर्बन क्रूजर के नए जेनरेशन को पेश कर सकती है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में मारुति सुजुकी ने फेसलिफ्टेड बलेनो को लॉन्च किया था और इसके तुरंत बाद ही देश में इसकी रिबैज वर्जन टोयोटा ग्लैंजा को पेश किया गया था।

इस बार ग्लैंज़ा प्रीमियम हैचबैक में अपने डोनर की तुलना में उल्लेखनीय विजुअल अपडेट किए गए हैं और इसी तरह अर्बन क्रूजर में भी डोनर मारूति ब्रेजा के मुकाबले अलग डिजाइन होगा और यह एक नए डिज़ाइन वाले फ्रंट फेसिया से लैस होगी। इसके अपडेटेड ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर बैठने की संभावना ज्यादा है।

एक्सटीरियर की तरह इंटीरियर में भी मौजूदा मॉडल के मुकाबले बड़ा अप़डेट देखने को मिलेगा। नई टोयोटा अर्बन क्रूजर में ज्यादा प्रीमियम गुणवत्ता वाली सामग्री का इस्तेमाल किया जाएगा और इसमें एक नया सेंटर कंसोल और डैशबोर्ड होगा। इसे ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ नौ इंच का स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि नई मारुति ब्रेज़ा में अरकैमिस सराउंड साउंड, वायरलेस चार्जर, सुजुकी कनेक्ट टेक, हेड-अप डिस्प्ले, 360 व्यू कैमरा, छह एयरबैग, ऑटो-फोल्डिंग विंग मिरर, 16-इंच के टू-टोन अलॉय व्हील, इल्यूमिनेटेड ग्लोवबॉक्स, एंबियंट लाइटिंग फंक्शन, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, रियर में फास्ट-चार्जिंग यूएसबी स्लॉट्स (टाइप ए और सी), स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट आदि मिलते हैं। यही सुविधाएं नई अर्बन क्रूजर को भी मिलेंगी।

नई अर्बन क्रूजर को पावर देने के लिए नई ब्रेजा की तरह एक नया 1.5-लीटर K15C चार-सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 6,000 आरपीएम पर 103 पीएस की पावर और 4,400 आरपीएम पर 138 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और पैडल-शिफ्टिंग फ़ंक्शन के साथ छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट शामिल है।