नई जेनरेशन टोयोटा इनोवा क्रिस्टा भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नजर

Next-Gen Toyota Innova Crysta

नई जेनरेशन टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को भारत में इंटीरियर और एक्सटीरियर अपडेट व कुछ नए फीचर्स के साथ 2023 में लॉन्च किया जा सकता है

टोयोटा भारत के लिए कई नए वाहनों को विकसित करने का कार्य कर रही है, जिसमें संभवतः अब एक और नया नाम जुड़ने वाला है। दरअसल कंपनी देश में अपनी लोकप्रिय एमपीवी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के नए जेनरेशन को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसकी पूष्टि हाल ही में सामने आई एक नई तस्वीर के माध्यम से हुई है। दरअसल भारत में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के नए जेनरेशन को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके पहले इसे पिछला जेनरेशन 2016 में मिला था और फेसलिफ्ट अपडेट 2020 के अंत में मिला था।

वास्तव में इनोवा क्रिस्टा प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट में निर्विवाद बेस्ट-सेलर रही है, लेकिन पिछले दो सालों में 7-सीटर एसयूवी सेगमेंट के विस्तार के साथ बाजार में प्रतिस्पर्धा तेज हुई है। हाल ही में किआ इंडिया ने देश में कैरेंस को लॉन्च किया है और इसे एक महीने में 50,000 यूनिट से ज्यादा की बुकिंग चुकी है। यह एक फैमिली ओरिएंटेड कार है। इसलिए टोयोटा द्वारा इनोवा को नया जेनरेशन देना समझ में आता है। मौजूदा इनोवा क्रिस्टा फॉर्च्यूनर और हिलक्स की तरह समान प्लेटफार्म साझा करता है, जो आईएमवी प्लेटफॉर्म है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की नई तस्वीरों से यह भी स्पष्ट है कि कंपनी इसे देश में 2023 की शुरूआत में पेश कर सकती है और थाईलैंड में देखी गई इनोवा क्रिस्टा के तीसरे जेनरेशन के मॉड्यूलर टीएनजीए-बी प्लेटफॉर्म पर स्विच कर सकती है, जिससे यह एक ट्रेडिशनल फ्रंट-व्हील-ड्राइव एमपीवी बन जाएगी।

तस्वीरों की मानें तो टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एमपीवी का ओवरआल सिल्हूट अपरिवर्तित प्रतीत होता है, लेकिन एलईडी टेल लाइट क्लस्टर और रियर बम्पर को संशोधित किया गया है। रियर प्रोफाइल में इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप, शार्क फिन एंटीना और एक नए टेलगेट की उपस्थिति भी दिखाई देती है।

एमपीवी अपने ट्रेडमार्क बड़े ग्रीनहाउस को जारी रखती है, लेकिन एक संभावित नए आर्किटेक्चर पर स्विच करने से यह अनुपात में थोड़ा बड़ा हो सकता है। एमपीवी के रियर क्वार्टर पैनल को भी अपडेट किया गया है। हालाँकि फ्रंट फेसिया में किया गया परिवर्तन ज्ञात नहीं हैं, लेकिन यह 18 इंच के डार्क क्रोम वाले अलॉय व्हील पर सवारी कर रही है, जो ज्यादा प्रीमियम लेक्सस से लिया गया प्रतीत होता है।

नई इनोवा क्रिस्टा को कनेक्टिविटी और टोयोटा सेफ्टी सेंस फीचर्स, सरफेस मैटेरियल्स और ट्रिम लेवल अपडेट के साथ इंटीरियर को बड़े पैमाने पर बदलाव मिल सकता है और इसे चुनिंदा अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में एक स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन मिल सकता है। हालाँकि भारत में यह 2.7-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल (166 पीएस की पावर /245 एनएम का टॉर्क) और 2.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर डीजल (150 पीएस की पावर /360 एनएम का टॉर्क) के साथ जारी रह सकती है, जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर एटी शामिल होगा।