जीप मेरिडियन 7-सीटर एसयूवी का भारत में हुआ अनावरण, जल्द होगी लॉन्च

JEEP MERIDIAN-4

जीप मेरिडियन को पावर देने के लिए 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, मल्टीजेट टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 170 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क विकसित करता है

जीप इंडिया ने आखिरकार भारत के लिए अपनी तीन पंक्ति वाली एसयूवी मेरिडियन का अनावरण कर दिया दिया है और इसे देश में जून 2022 तक लॉन्च किया जाएगा। यह एसयूवी मूल रूप से भारत में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध 5-सीटर कंपास पर आधारित है और इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लॉस्टर, स्कोडा कोडियाक और फॉक्सवैगन टिगुआन जैसी कारों से होगा।

जीप मेरिडियन एसयूवी का निर्माण भारत में ही करेगी और इसका डिजाइन काफी हद तक कंपास से मिलता है। हालाँकि कंपनी ने दोनों एसयूवी में अंतर करने के लिए कुछ बड़े बदलाव किए हैं, जिसमें सबसे प्रमुख रियर में अतिरिक्त सीटों को जोड़ने के लिए रियर ओवरहैंग का इस्तेमाल किया गया है। इस तरह मेरिडियन का आकार भी कंपास के मुकाबले ज्यादा बड़ा है। मेरिडियन की लम्बाई 4,769 मिमी, चौड़ाई 1,859 मिमी, ऊंचाई 1,682 मिंमी और व्हीलबेस 2,794 मिमी है। वास्तव में मेरेडियन के डिजाइन में कंपास के साथ-साथ ग्रैंड चेरोकी की भी झलक देखने को मिलती है।

इसके पहले कंपनी ने इस एसयूवी को अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कमांडर के नाम से पेश किया है। एसयूवी के मस्कुलर फ्रंट बंपर में चौड़ा एयर डैम है जो इसकी आक्रामक अपील को और बढ़ाता है, जबकि मोटी क्लैडिंग के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्च इसे ज्यादा आकर्षक बनाता है। जीप मेरिडियन बहुत सारे क्रोम एक्सेंट, शार्प-लुकिंग एलईडी हेडलाइट्स, सिग्नेचर वर्टिकल क्रोम स्लैट्स, नई एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, वाइड सेंट्रल एयर इनलेट, परिचित ट्रेपोजॉइडल व्हील आर्चेस, नए डिजाइन किए गए 18-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स के साथ आती है।इंटीरियर की बात करें तो कंपनी ने सेगमेंट में सबसे ज्यादा स्पेस का दावा किया है और इसे फीचर्स के रूप में 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरैमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्यून जोन क्लाइमेट कंट्रोल और अमेज़ॅन एलेक्सा सपोर्ट के साथ कनेक्टेड कार तकनीक आदि मिलते हैं।

जीप मेरिडियन में यूनीबॉडी आर्किटेक्चर है, जबकि तीसरी पंक्ति में समर्पित एसी इवैक्यूएटर यूनिट है। यह एसयूवी एफएसडी और एचआरएस के साथ इंडीपेंटडेटं सस्पेंशन, 80-डिग्री रियर डोर ओपनिंग, यूकनेक्ट 5, 9-स्पीकर अल्पाइन-सोर्स्ड ऑडियो सिस्टम, 30 प्रतिशत फॉस्ट कूलिंग के साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम जैसी सुविधाओं से लैस की गई है। नई जीप मेरिडियन में 60 से भी ज्यादा सुरक्षा सुविधाएं दी गई है, जिनमें 6 एयरबैग शामिल हैं और यह पूरे रेंज में स्टैंडर्ड के तौर पर उपलब्ध है।भारत में नई जीप मेरिडियन एसयूवी को पावर देने के लिए 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, मल्टीजेट टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन कंपास में भी ड्यूटी करता है और 170 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। इस इंजन को स्टैंडर्ड के रूप में 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

जीप इंडिया का दावा है कि नई जीप मेरिडियन 198 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है और केवल 10.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। कंपनी का दावा है कि यह प्रदर्शन सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। जीप का कहना है कि इस तीन पंक्ति वाली एसयूवी में 80 फीसदी से भी ज्यादा स्थानीय सामग्री का इस्तेमाल किया गया है।