नई जनरेशन हुंडई वेर्ना और क्रेटा फेसलिफ्ट को मिल सकती है ADAS तकनीक

2022-Hyundai-Creta-live

हुंडई टक्सन को भारत में 4 अगस्त, 2022 को लॉन्च लॉन्च किया जाएगा और यह ADAS आधारित फीचर्स से लैस होने वाला ब्रांड का पहला मॉडल होगा

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) नई पीढ़ी की टक्सन को 4 अगस्त, 2022 को घरेलू बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है। चौथी पीढ़ी की टक्सन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सितंबर 2020 से बिक्री पर है और भारत में आउटगोइंग मॉडल की तुलना में यह अधिक उन्नत सुविधाओं की सूची के साथ आती है।

भारत में लॉन्च होने पर यह ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स) आधारित तकनीकों का दावा करने वाला पहला हुंडई मॉडल बन जाएगा। रियर क्रॉस-ट्रैफिक असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिजन मिटिगेशन, ड्राइवर अटेंशन मॉनिटरिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स नए टक्सन को पहले से कहीं अधिक आकर्षक बनाने के लिए उपलब्ध होंगे।

एमजी ने भारत में अपनी कारों जैसे हेक्टर, एस्टर और ग्लॉस्टर में ADAS तकनीक दी थी और वहीं महिंद्रा ने XUV700 के ADAS तकनीक को पेश किया था। अधिक निर्माता कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ-साथ सक्रिय और निष्क्रिय सुरक्षा सुविधाओं के अपने संस्करण पर काम कर रहे हैं। हुंडई संभवतः भारत में अपनी आने वाली कई कारों में ADAS पैकेज जोड़ेगी।

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी आने वाले महीनों में 2022 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर, Ioniq 5 इलेक्ट्रिक वाहन को पेश करने पर काम कर रही है। यह कई सुविधाओं के साथ पैक की जाएगी और इसकी कीमत हाल ही में लॉन्च की गई किआ EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की तुलना में काम होने की उम्मीद है क्योंकि इसे स्थानीय रूप से तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में ब्रांड की उत्पादन सुविधा में अस्सेम्ब्ल किया जाएगा।

Ioniq 5 को ADAS तकनीक मिलेगी और दो और आगामी उत्पादों में समान सुविधाएँ मिलने की संभावना है। कुछ महीने पहले सामने आई तस्वीरों को देखते हुए हुंडई ने भारत में नई जनरेशन वेर्ना का रोड टेस्ट शुरू कर दिया है। इसे अगले कैलेंडर वर्ष के मध्य तक नए एक्सटीरियर, इंटीरियर और अधिक उन्नत सुविधाओं की सूची के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

वहीं सबसे ज्यादा बिकने वाली हुंडई क्रेटा को पिछले साल के अंत में इंडोनेशिया में नया रूप दिया गया था और इसे अगले साल भारत में किसी समय भी लॉन्च किया जा सकता है। सेंसियस स्पोर्टीनेस डिजाइन फिलॉसफी का पालन करने के साथ इसे फ्रंट अपडेट के अलावा यह नई सुविधाओं से लैस होगी और हम उम्मीद करते हैं कि ADAS भी पैकेज का हिस्सा होगा।