मॉडिफाइड Royal Enfield Himalayan दिखती है दमदार

Modified RE himalayan4

रॉयल एनफील्ड, Himalayan को 1,89,565 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरूआती कीमत पर बेचती है, और ये शानदार बाइक भारत मे केटीएम 390 एडवेंचर और हीरो Xpulse के मुकाबले है

Royal Enfield Himalayan का निर्माण जोखिम भरे कठिन रास्तों को आसान बनाने के उद्देश्य को ध्यान में रखकर किया गया है, जो कि एक एडवेंचर टूरिंग मोटरसाईकिल है और किसी भी कठिन रास्ते के सफर को आसान बना सकती है। अपने आप में हर तरह से सक्षम मास-मार्केट एडवेंचर मोटरसाइकिल होने के अलावा, हिमालयन को अपने उपयोगिता संबंधी नो-नॉनसेंस डिजाइन के लिए भी खूब सराहा जाता है।

इस वीडियो में Himalayan में किए गए बदलावों के बारे में बताया गया है। बाइक का नाम मार्लबोरो मैन (Marlboro Man) रखा गया है, जिसका डिजाइन काफी शानदार लगता है। इस बाइक को विशेष रूप से व्हाइट और रेड कलर पेंट जॉब का लाजवाब कॉम्बिनेशन दिया गया है। इस बाइक में किए गए अपग्रेड की वजह से यह डर्ट बाइक जैसी प्रतीत होती है।

बाइक में किए गए प्रमुख बदलावों में कस्टम स्प्रिंग्स के साथ नया विस्तारित यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, कस्टम रियर सबफ़्रेम, कस्टम स्क्रैम्बलर पाइप एग्जास्ट के साथ एल्यूमीनियम हैंडलबार, एल्यूमीनियम इंजन बैश प्लेट और साथ ही एडजस्टेबल रेस हैंड लीवर को शामिल किया गया हैं। लगता है कि इसकी पूरी बॉडी को कस्टम पार्ट्स के साथ बदल दिया गया है।

इसके अन्य बदलावों में मुख्य रूप से कस्टम ट्विन हेडलाइट असेंबली, बार्कबस्टर हैंड गार्ड, एक कस्टम रेक्सिन सीट, 3D रेस प्लेट्स, स्क्रैम्बलर फुट पैगस, 18 इंच के फ्रंट और रियर एल्यूमीनियम स्पोक व्हील को देखा जा सकता है। बाइक का फ्रंट टायर  110/90 राल्को और रियर में 130/80 Heidenau टायर लगाया गया है। बाइक को ब्रेम्बो (Brembo) फ्रंट ब्रेक के साथ-साथ K&N हाई-परफॉर्मेंस फ्री फ्लो एयर फिल्टर से भी लैस किया गया है।

Himalayan को पावर देने के लिए 411 cc वाले एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस किया गया है, जो 6500 rpm पर 24.3 PS की अधिकतम पावर और 4000-4500 rpm पर 32 Nm का टार्क जेनरेट करती है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स द्वारा कंट्रोल किया जाता है।