मॉडिफाइड Kia Sonet ब्राइट ऑरेंज रैप के साथ दिखती है शानदार

Kia-Sonet-modified-gloss-orange-wrapaholix-1

Wrapaholix द्वारा कस्टमाइज इस खूबसूरत किआ सोनेट को देखें, जिसमें एवरी डेनिसन ग्लोस ऑरेंज बॉडी रैप है

किआ सोनेट (Kia Sonet) को पिछले साल सितंबर में भारत में पेश किया गया था और यह कार भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV में से एक है। भले ही सोनेट के पास एक बहुत ही सुंदर डिजाइन है, लेकिन भारतीय सड़कों पर इन दिनों इसे बहुत ज्यादा देखा सकता है। इसलिए भीड़ में अलग दिखने के लिए कई मालिक अपनी कार को मॉडिफाई करवाते हैं।

हाल ही में हमारे पास एक मॉडिफाई की गई किआ सोनेट की कुछ डिटेल प्राप्त हुई है, जो कि ग्लॉस ऑरेंज कलर में एवरी डेनिसन फुल-बॉडी रैप को सपोर्ट करता है। इस रैप वर्क को दिल्ली एनसीआर में स्थित एक कस्टम कार वर्कशॉप Wrapaholix द्वारा किया गया है और तस्वीरें उनके सोशल मीडिया पेजों पर साझा की गई हैं।

वाहन की पूरी बॉडी काफी शॉर्प दिखती है और सामने की ग्रिल को अब ग्लोस ब्लैक में चित्रित किया गया है। नए बाहरी ब्राइट कलर एक्सटेरियर को और भी शॉर्प दिखाता है, जबकि नए कलर के अलावा वाहन पर कोई अन्य परिवर्तन नहीं किया गया है। रैप कार को कस्टमाइज करने के सबसे सरल और प्रभावी तरीकों में से एक हैं, और कस्टम कार पेंट के विपरीत, यह वाहन के पुनर्विक्रय मूल्य को कम नहीं करता है और साथ ही हटाने योग्य भी है।

भारतीय बाजार में सोनेट तीन इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें पहला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जिसमें 83 पीएस की अधिकतम पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन है और इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन है, जो दो स्टेट में उपलब्ध है, जो कि क्रमशः 100 PS / 240 Nm और 115 PS / 250 Nm के साथ है। डीज़ल इंजन का लो-आउटपुट वर्जन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में आता है, जबकि दूसरे में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। तीसरा इंजन विकल्प 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनि है, जो 120 पीएस और 172 एनएम विकसित करने में सक्षम है।

यह इंजन दो ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें 6-स्पीड iMT और एक 7-स्पीड DCT शामिल है। वर्तमान में किआ सोनेट की कीमत 6.79 लाख रूपए से लेकर 13.19 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तक है और इसका मुकाबला मारुति विटारा ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, फोर्ड इकोस्पोर्ट, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी कारों से है।