किआ क्लैविस को पैनोरैमिक सनरूफ, ADAS सहित मिलेंगे कई फीचर्स

kia soul-4

kia soul

क्लैविस कॉम्पैक्ट एसयूवी को किआ के पोर्टफोलियो में सोनेट और सेल्टोस के बीच में रखा जाएगा

किआ इंडिया भारत में क्लैविस कॉम्पैक्ट एसयूवी का परीक्षण कर रही है और इसका डेब्यू इस साल के अंत से पहले या 2025 की शुरुआत में होगा। इसे ब्रांड के लाइनअप में सेल्टोस के नीचे और सोनेट के ऊपर स्थान दिया जाएगा। क्लैविस का इलेक्ट्रिक संस्करण भी आने की उम्मीद है और इसे भारत में अगले साल किसी समय लॉन्च किया जाएगा। नई तस्वीरें 5-सीटर एसयूवी के बारे में बहुत सी नई जानकारी देता है।

किआ क्लैविस सोल से काफी डिजाइन प्रेरणा लेती है, जिसकी बिक्री अंतरराष्ट्रीय बाजारों में की जाती है और यह भारत के साथ-साथ विदेशों में ब्रांड द्वारा अपनाए गए नवीनतम ऑपोसिट्स यूनाइटेड दर्शन पर आधारित है। सोनेट की तुलना में, यह अधिक व्यावहारिक होगी क्योंकि इसमें अधिक विशाल इंटीरियर और बूट वॉल्यूम होगा।

तस्वीरों में रडार मॉड्यूल की उपस्थिति दिखाई देती है जो दर्शाता है कि ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) टॉप-स्पेक वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, टीपीएमएस, फ्रंट पार्किंग सेंसर, मानक के रूप में छह एयरबैग, पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक जैसी सुविधाएं पेश की जाएंगी। इसमें पैनोरैमिक सनरूफ भी मिलेगा और ऐसा करने वाली यह दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी।

इंटीरियर में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लेयर्ड डैशबोर्ड, एमआरएफ टायरों में लिपटे डायमंड कट 16-इंच अलॉय व्हील, आठ-स्पीकर बोस ऑडियो, लैदर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेन्टीलेटेड सीट आदि जैसे फीचर्स होंगे।

इसमें ड्राइव और ट्रैक्शन मोड के साथ-साथ पावर्ड ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीटें, एलईडी हेडलैंप और लंबवत व्यवस्थित प्रमुख एलईडी डीआरएल भी मिलेंगे। हमें उम्मीद है कि पावरट्रेन लाइनअप किआ सोनेट के समान होगा जबकि भविष्य में एक हाइब्रिड संस्करण भी आएगा।

किआ क्लैविस को भारत से कई वैश्विक बाजारों में निर्यात भी किया जाएगा। किआ इस वित्त वर्ष में चौथी पीढ़ी की कार्निवल और ईवी9 इलेक्ट्रिक फ्लैगशिप एसयूवी भी लॉन्च करने की योजना बना रही है।