भारत में एमजी एस्टर के वेरिएंट की जानकारी लॉन्च से पहले हुई लीक

MG Astor Variants details-4

भारत में एमजी एस्टर को दो पेट्रोल इंजन और 7 ट्रिम लेवल में आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जाना है

एमजी मोटर इंडिया अक्टूबर 2021 की शुरुआत में भारतीय बाजार में अपनी मिड साइज एसयूवी एस्टर को लॉन्च के लिए तैयार है, जो कि कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ लैस होगी। एस्टर को एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) और एआई पर्सनल असिस्टेंस आदि भी मिलेंगे। हाल ही में एस्टर का एक डॉक्यूमेंट लीक हुआ है, जिसके माध्यम से इस कार के लॉन्च से पहले ही इसके ट्रिम का पता चला है।

भारत में एमजी एस्टर को 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल के साथ दो इंजन विकल्पों में बेचा जाएगा, जिसमें पहला यूनिट 110 पीएस की पावर और 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम होगा, जबकि दूसरा पावरट्रेन 140 पीएस की पावर और 220 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, 8-स्टेप सीवीटी और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल होंगे।

एस्टर के लीक हुए डॉक्यूमेंट की मानें तो इसके 1.5-लीटर मैन्युअल ट्रांसमिशन वेरिएंट में स्टाइल, सुपर, स्मार्ट एसटीडी, स्मार्ट, शार्प एसटीडी और शार्प के साथ कुल 6 ट्रिम होंगे, जबकि 1.5-लीटर सीवीटी वर्जन को सुपर, स्मार्ट एसटीडी, स्मार्ट, शार्प एसटीडी, शार्प, सेवी और सेवी रेड के साथ 7 ट्रिम में बेचा जाएगा। इसी तरह 1.3 लीटर टर्बो ऑटोमेटिक को सुपर, स्मार्ट एसटीडी, स्मार्ट, शार्प एसटीडी, शार्प, सेवी और सेवी रेड के साथ 7 ट्रिम में पेश किया जाएगा।इस प्रकार प्रतीत होता है कि कार के 1.5-लीटर सीवीटी और 1.3-लीटर टर्बो ऑटोमेटिक वेरिएंट के सेवी और सेवी रेड ट्रिम को ज्यादा फीचर्स प्राप्त होंगे, जबकि 1.5-लीटर मैनुअल के साथ केवल एक बेस स्टाइल ट्रिम प्राप्त होगा। बता दें कि एस्टर को सुविधाओं के रूप में ADAS और AI तकनीक के अलावा कई अन्य सुविधाएँ मिलेंगी।

एमजी एस्टर को 10.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पैनोरैमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6-वे पॉवर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ब्लूटूथ डिजिटल चाबी, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो हेडलैंप आदि दिए गए हैं। जबकि यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसे ईएसपी, हिल डिसेंट कंट्रोल, छह एयरबैग, सभी व्हील पर डिस्क ब्रेक और टीपीएमएस आदि मिलेगा।भारत में एमजी एस्टर को 7 अक्टूबर 2021 को लॉन्च किया जा सकता है और इसकी शुरूआती कीमत लगभग 11 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए हो सकती है। भारत में एमजी एस्टर के लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और रेनो डस्टर जैसी कारों से होगा।