टाटा सफारी एक्सटी और एक्सजेड वेरिएंट नए फीचर्स के साथ हुई अपडेट

tata-safari-suv

टाटा सफारी XT और XZ वैरिएंट को नए फीचर्स मिलने के अलावा अन्य कोई अपडेट नहीं किया गया है और यह पहले की तरह 2.0 लीटर, डीजल इंजन से संचालित है

टाटा मोटर्स ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी सफारी को इस साल की शुरूआत में लॉन्च किया था, जिसे भारतीय खरीददारों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हाल ही में कंपनी ने सफारी के नए गोल्ड एडिशन को भी भारत में पेश किया है, जबकि अब कंपनी ने अपनी इस पेशकश को और भी खास बनाने के लिए कार को एक नया फीचर अपडेट दिया है। टाटा मोटर्स यह कवायद आगामी फेस्टिव को ध्यान में रखते हुए कर रही है।

दरअसल टाटा मोटर्स ने सफारी के एक्सटी और एक्सजेड ट्रिम्स में कुछ कई नए फ़ीचर्स जोड़े हैं। इस तरह एक्सटी और एक्सटीए वेरिएंट अब एयर प्यूरीफायर से लैस हैं, जबकि एक्सजेड और एक्जेडए वेरिएंट में वायरलेस चार्जर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ एयर प्यूरीफायर मिलता है। इसके अलावा इन ट्रिम्स में और कोई बदलाव नहीं किया गया है।

वर्तमान में टाटा सफारी एक्सटी ट्रिम 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रियर व्यू कैमरा, एम्बिएंट लाइटिंग, रियर सेंटर आर्मरेस्ट, कीलेस एंट्री एंड गो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ आता है, जबकि पावर फोल्डिंग विंग मिरर, ऑटो हेडलैंप और वाइपर, एलईडी डीआरएल और 18 इंच का अलॉय व्हील भी पैकेज का हिस्सा है।

सफारी एक्सजेड, एक्सजेडए ट्रिम को एक्सटी ट्रिम के मुकाबले 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 9-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम, 7.0-इंच टीएफटी डिस्प्ले के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 6-वे इलेक्ट्रिक एडजस्ट ड्राइव सीट मिला है, जबकि ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर, ऑयस्टर व्हाइट लेदरेट अपहोल्स्ट्री, टेरेन रिस्पॉन्स मोड, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल डिसेंट कंट्रोल, 6 एयरबैग, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, 18-इंच का अलॉय व्हील, ज़ेनॉन एचआईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और कॉर्नरिंग फ़ंक्शन के साथ फॉग लैंप भी.फीचर्स का हिस्सा है।

भारत में टाटा सफारी में 2.0 लीटर, क्रायोटेक डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 170 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है। सफारी के चुनिंदा वेरिएंट में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की पेशकश स्टैंडर्ड के तौर पर की जाती है।

बता दें कि हाल ही में टाटा मोटर्स ने टाटा सफारी गोल्ड एडिशन को पेश किया गया है, जिसके एक्सटेरियर और इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड दिए गए हैं। यह मॉडल व्हाइट गोल्ड और ब्लैक गोल्ड कलर के साथ दो विकल्प में पेश किया गया है। गोल्ड एडिशन एक्सजेड प्लस मैनुअल वेरिएंट की कीमत 21.89 लाख रुपए और एक्सजेडए प्लस ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 23.18 लाख (सभी, एक्स-शोरूम) रूपए है।